
वर्ल्ड न्यूज। भारत के प्रधानमंत्री की ख्याति पूरे विश्व में फैल चुकी है। ऐसे में कैलिफोर्निया में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के सेमिनार में भारतीय मूल के एक आईआईटी इंडस्ट्री के कारोबारी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को विश्वसनीय इनोवेटर के रूप में विश्व मानचित्र पर इस्टैबलिश किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की।
कैलिफोर्निया में आयोजित सेमिनार में की तारीफ
इंडियास्पोरा एआई शिखर सम्मेलन 2024 के अंतर्गत कैलिफोर्निया में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में 'क्या कृत्रिम बुद्धिमत्ता भविष्य के लिए अच्छी ताकत हो सकती है या नहीं' विषय पर सेमिनार आयोजित हुआ। इस दौरान इंफॉर्मेटिका ग्रुप के सीईओ अमित वालिया ने कहा, अब वैश्विक क्षेत्र में भारत को बहुत अलग तरीके से देखा जाता है। यह इनोवेशन का क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की क्षमता को देखें तो वह भारत को एक विश्वसनीय इनोवेटर के रूप में सभी देशों के इनवेस्टमेंट के लिए आगे करता है।
देश की क्षमता का किया बेहतरीन इस्तेमाल
कार्यक्रम में इलास्टिक के सीईओ आशुतोष कुलकर्णी ने कहा कि पीएम मोदी और उनकी सरकार अविश्वसनीय कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री का ध्यान इनोवेशन के लिए रहने के साथ उद्योग पर भी रहता है। दुनिया में सबसे अधिक आबादी भारत में है और उस आबादी को प्रगति की राह पर लाने के लिए जिस तरह से उन्होंने देश की क्षमता का इस्तेमाल किया है वह सराहनीय है।
इन उद्योगपतियों ने भी की सराहना
उद्योगपति नवीन चड्ढा ने कहा कि मोदी युग वाकई अद्भुत रहा है। पीएम मोदी ने अमेरिका के साथ अपने रिश्तों को जिस तरह से मजबूत किया है और भारतीय प्रवासियों को अपने साथ जोड़ने में कामयाब हुए हैं। तकनीकी उद्योग के क्षेत्र में उनका कार्य शानदार है। वहीं हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के सीईओ रोहित जैन ने कहा कि पीएम मोदी आप अपनी गारंटी बढ़ाइए क्योंकि वह जल्द पूरी होती है। इसके साथ ही नेशनल वेंचर कवरेज एंड बिजनेस डेवलपमेंट, एमयूएफजी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रिया राजन ने इंटरप्रेन्योर ईकोसिस्टम डेवलप करने में पीएम मोदी की कार्यों की सराहना की।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।