सार

देश में जारी लोकसभा चुनाव को लेकर न सिर्फ स्थानीय लोग उत्सुक है, बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लोग भी बहुत दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार मजहर अब्बास पीएम मोदी को लेकर दिए गए एक बयान ने हलचल मचा दी है।

PM मोदी पर पाकिस्तानी पत्रकार का बयान। देश में जारी लोकसभा चुनाव को लेकर न सिर्फ स्थानीय लोग उत्सुक है, बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लोग भी बहुत दिलचस्पी दिखा रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार मजहर अब्बास पीएम मोदी को लेकर दिए गए एक बयान ने हलचल मचा दी है। उन्होंने यूट्यूब चैनल रफ्तार पर दिए एक इंटरव्यू में कहा कि भारतीय आबादी का एक बड़ा हिस्सा आगामी लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार चाहता है। हालांकि, कई भारतीयों ने उनके दावों को सख्ती से खारिज कर दिया है और अपनी लोकतांत्रिक प्रक्रिया का बचाव किया है।

 

वीडियो की पुष्टी एशियानेट न्यूज हिंदी नहीं करता।

एक इंटरव्यू में मजहर अब्बास से पूछा गया कि वह भारत में चल रहे चुनावों को कैसे देखते हैं? क्या पीएम मोदी अगले पांच साल के लिए सत्ता में लौटेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अगर जीतता है तो भारत अपना धर्मनिरपेक्ष ताना-बाना खोने के कगार पर पहुंच जाएगा। अगर मोदी जीते तो यह धर्मनिरपेक्ष भारत का आखिरी चुनाव होगा। वरिष्ठ पत्रकार ने दावा करते हुए कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र बनने की ओर बढ़ रहा है।

मजहर अब्बास ने भारत के पत्रकारों पर खड़े किए सवाल

मजहर अब्बास ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय मीडिया पाकिस्तानी मीडिया की तुलना में अधिक नियंत्रित है। रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स ने हाल ही में भारत में पत्रकारों की दुर्दशा के बारे में एक बयान दिया है। उन्होंने जासूसी की बात कही है। उन्होंने कहा कि भारत में मुस्लिम पत्रकारों की स्थिति खराब है। भारत में मुस्लिम पत्रकारों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मजहर अब्बास ने यह भी दावा किया कि कई भारतीय उम्मीद कर रहे हैं कि बीजेपी और पीएम मोदी सत्ता में वापस नहीं आएंगे। उन्होंने कहा, "भारत में बहुत से लोग मानते हैं कि बीजेपी के लिए यह चुनाव हारना महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने भारत को आंख दिखाने की कि हिम्मत, लोकसभा चुनाव को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात