PM In Qatar: UAE के सफल दौरे के बाद कतर पहुंचे PM मोदी, पीएम अब्दुल रहमान अल थानी से की मुलाकात

कतर की राजधानी दोहा पहुंचने के बाद PM मोदी ने कतर के प्रधानमंत्री अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ कई द्विपक्षीय मुद्दों पर अहम बैठक की।

कतर। कतर। UAE का सफल दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (14 फरवरी) रात को कतर की राजधानी दोहा पहुंचे हैं। कतर की राजधानी दोहा पहुंचने के बाद मोदी ने कतर के प्रधानमंत्री अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ कई द्विपक्षीय मुद्दों पर अहम बैठक की। कतर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट किया। उन्होंने पोस्ट में कहा कि कतर के प्रधानमंत्री अल थानी के साथ बातचीत शानदार रही।

इससे पहले मोदी के दोहा पहुंचने पर एयरपोर्ट पर कतर के विदेश मंत्री सोल्तान बिन साद अल-मुरैखी ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके अलावा एयरपोर्ट पर मौजूद भारतीयों ने भी मोदी का जमकर स्वागत किया। आपको बता दें कि  साल 2014 के बाद से प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की यह दूसरी कतर यात्रा है। इससे पहले उन्होंने साल 2016 में कतर का दौरा किया था।

Latest Videos

 

 

पीएम मोदी का कतर दौरा महत्वपूर्ण 

पीएम के दोहा पहुंचने पर देश के कतर के पीएम मीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने रात्री भोजन का भी इंतजाम किया था। बता दें कि मोदी 2 दिन की यात्रा पर कतर पहुंचे हुए हैं। इस दौरान वो आज यानी गुरुवार (15 फरवरी) को शेख तमीम बिन हमाद अल थानी से मुलाकात होगी। दौनों बैठक के दौरान वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। 

पीएम मोदी के कतर दौरे को कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पिछले दिनों कतर से 8 पूर्व नौसैनिकों की वतन वापसी हुई थी। ये सारे पूर्व नौसैनिक कतर में जेल की सजा काट रहे थे। जिसके बाद भारत की सफल कूटनीति की वजह से सारे अधिकारियों की रिहा कर दिया गया था। 

ये भी पढ़ें: PM ने अबू धाबी में किया BAPS मंदिर का उद्घाटन, बोले UAE ने जीता 140 करोड़ भारतीयों का दिल, देखें खास तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड