
अबू धाबी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को UAE (United Arab Emirates) में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम ने मंदिर बनाने वाले कारीगरों से मुलाकात की। इसके बाद पीएम ने पत्थर पर 'वसुधैव कुटुंबकम' लिखा। पत्थर पर 'वसुधैव कुटुंबकम' उकेरने के लिए पीएम ने खुद छेनी और हथौड़े का इस्तेमाल किया।
UAE में बने BAPS मंदिर से पूरी दुनिया को 'वसुधैव कुटुंबकम' का मंत्र दिया गया है। बता दें कि वसुधैव कुटुम्बकम् सनातन धर्म का मूल विचार है। इसका मतलब है पूरी दुनिया एक परिवार है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।