Pakistan election 2024: पाकिस्तान का सियासी खेल! PMLN सुप्रीमो नवाज शरीफ ने शहबाज शरीफ को PM उम्मीदवार के रूप में किया घोषित

Published : Feb 14, 2024, 06:45 AM IST
SHABAZ

सार

पाकिस्तान में जारी राजनीतिक संकट के बीच मंगलवार (13 फरवरी) को PPP प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी प्रधानमंत्री पद की दौड़ से हट गए और घोषणा की कि उनकी पार्टी नवाज शरीफ के नेतृत्व वाले PML-N द्वारा नामित किसी भी उम्मीदवार का समर्थन करेगी।

पाकिस्तान। पाकिस्तान में आम चुनाव के बाद से सियासी खेल उफान पर चल रहा है। इस बीच देश की प्रमुख पार्टी PML-N ने  पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को विभिन्न दलों के बीच बने नए गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए अगले प्रधानमंत्री के रूप में घोषित किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए PML-N की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने कहा कि 74 वर्षीय PML-N सुप्रीमो नवाज शरीफ ने अपने छोटे भाई 72 वर्षीय शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा शहबाज शरीफ की 50 वर्षीय बेटी मरियम नवाज को पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री पद के लिए चुना है।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और शहबाज शरीफ के छोटे भाई नवाज शरीफ ने देश की उन राजनीतिक पार्टियों को धन्यवाद दिया है जिन्होंने, PML-N को आगामी सरकार बनाने में समर्थन दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि ऐसे फैसलों से पाकिस्तान आर्थिक संकट से बाहर आ जाएगा। आपको बता दें कि पाकिस्तान में हुए हालिया चुनाव के नतीजे में PML-N को कुल 75 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जबकि PPP को 54 सीटों पर. वहीं पाकिस्तान के 266 सीटों वाली विधायिका में साधारण बहुमत हासिल करने के लिए दोनों दलों के पास पर्याप्त सीटें हैं।

 

 

इमरान खान की पार्टी का इनकार

पाकिस्तान में जारी राजनीतिक संकट के बीच मंगलवार (13 फरवरी) को PPP प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी प्रधानमंत्री पद की दौड़ से हट गए और घोषणा की कि उनकी पार्टी नवाज शरीफ के नेतृत्व वाले PML-N द्वारा नामित किसी भी उम्मीदवार का समर्थन करेगी। हालांकि,भुट्टो ने आगे कहा कि उनकी पार्टी कैबिनेट में भाग लेने से परहेज करेगी। वहीं  जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI स्वतंत्र उम्मीदवारों के रूप में चुनावी मैदान में उतरी थी. 

इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 92 सीटों पर जीत हासिल की लेकिन अपने दम पर सरकार बनाने में नाकामयाब रह गए. इसके अलावा उन्होंने PML-N या PPP के साथ गठबंधन से इनकार कर दिया। पाकिस्तान के चुनाव आयोग के अनुसार, PTI द्वारा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों ने 101 सीटें हासिल की, इसके बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) को 75 सीटें, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) को 54 सीटें मिलीं।

ये भी पढ़ें: PM Modi: गेस्ट ऑफ ऑनर-रिपब्लिक ऑफ इंडिया शब्दों से जगमगा उठा दुबई का बुर्ज खलीफा, PM मोदी के संबोधन के पहले मोदीमय हुआ UAE

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

RBI का बड़ा बदलाव: UAE में रहने वाले NRI को बैंक अकाउंट के नियमों में बड़ी राहत-जानें पूरी अपडेट
US Tourist Visa Warning: भारतीय यात्रियों के लिए बड़ा झटका, बर्थ-टूरिज्म पर सख्ती क्यों बढ़ी?