अमेरिका में हरियाणा के बेटे की दर्दनाक हत्या, बदमाशों ने इस बात के लिए उतारा मौत के घाट

Published : Sep 08, 2025, 01:01 PM IST
Murder scene

सार

Indian youth killed in USA: अमेरिका में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले एक भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सार्वजनिक जगह पर पेशाब करने वाले व्यक्ति को टोकने पर ये हादसा हुआ। अपने इकलौते बेटे को खोकर परिवार गम में डूबा है।

Haryana Youth Shot Dead California: अमेरिका में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले 26 साल के एक भारतीय युवक की बदमाशों ने हत्या कर दी। सार्वजनिक जगह पर पेशाब करने वाले व्यक्ति को टोकने पर ये हत्या हुई। मृतक युवक हरियाणा के जींद जिले का रहने वाला कपिल (26) था। ये घटना शनिवार को अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में हुई। बताया जा रहा है कि सार्वजनिक जगह पर पेशाब करने पर टोके जाने से गुस्साए बदमाश ने कपिल पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

मृतक कपिल जींद के बाराह कल्ना गांव के रहने वाले ईश्वर का बेटा था और कैलिफ़ोर्निया में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। कपिल जिस जगह पर तैनात था, वहाँ एक व्यक्ति पेशाब कर रहा था। कपिल ने इसका विरोध किया, तो उस व्यक्ति ने गुस्से में आकर बंदूक निकाली और कपिल पर गोली चला दी। इससे कपिल की मौके पर ही मौत हो गई। कपिल के गांव के सरपंच सुरेश कुमार गौतम ने मीडिया को यह जानकारी दी।

कपिल किसान परिवार से था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। विदेश में काम करके अच्छी ज़िंदगी जीने के इरादे से 2022 में कपिल 'डंकी रूट' के ज़रिए अमेरिका गया था। इस रास्ते में पनामा के घने जंगलों से होकर, मेक्सिको की सीमा पर दीवारें चढ़कर अमेरिका पहुँचना शामिल था। इस सफ़र में परिवार के 45 लाख रुपये खर्च हुए थे। अमेरिका में डंकी रूट से घुसने के कारण उसे गिरफ़्तार कर लिया गया था। लेकिन बाद में क़ानूनी प्रक्रिया के बाद उसे रिहा कर दिया गया और वो अमेरिका में बस गया।

कपिल की दो बहनें हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है और दूसरी अविवाहित है। परिवार को खुश रखने के लिए इतनी मुश्किलों और लाखों रुपये खर्च करके अमेरिका पहुँचे कपिल की अचानक मौत से परिवार सदमे में है। सरपंच गौतम ने बताया कि कपिल की मौत से पूरा गांव गमगीन है। उन्होंने बताया कि अब परिवार, उपायुक्त से मिलकर कपिल का शव भारत लाने की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार से पूरा सहयोग चाहते हैं।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?