हायर स्टडी के लिए लंदन गया था भारतीय युवक, टेम्स नदी में लाश मिलने से फैली सनसनी

पिछले महीने लंदन में लापता हुए 23 वर्षीय भारतीय स्टूडेंट की डेड बॉडी टेम्स नदी में पाई गई है। मृतक की पहचान मितकुमार पटेल के तौर पर की गई है, जो पिछले महीने रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया था।

 

Indian Student London. बीते 17 नवंबर को भारतीय मूल के छात्र मितकुमार पटेल के मिसिंग होने की खबर मिली थी। लेकिन अब इस स्टेूडेंट की डेड बॉडी लंदन के टेम्स नदी में पाई गई है। यह छात्र अपनी पढ़ाई के लिए सितंबर 2023 में यूके पहुंचा था। लंदन की मेट्रो पोलिटन पुलिस ने स्टूडेंट का शव 21 नवंबर को पूर्वी लंदन के वार्फ एरिया में पाया था, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया थ। पुलिस ने यह भी कहा कि इस मौत में कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आ रहा है।

लापता को ढूंढने की हुई कोशिश

Latest Videos

रिपोर्ट में बताया गया है कि मितकुमार के रिलेटिव पार्थ पटेल ने छात्र की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन चंदा जुटाना शुरू किया था ताकि उसकी हायर स्टडी पूरी की जा सके। पार्थ पटेल ने कहरी करीब 4500 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड का चंदा इकट्ठा भी कर लिया था। चंदा जुटाने के दौरान ही यह बताया गया कि मितकुमार पटेल यहां हायर स्टडीज के लिए सितंबर 2023 में आया। बताया गया कि मितकुमार एक छोटे से गांव के किसान परिवार का लड़का है, जो कि नवंबर महीने से मिसिंग है। वहीं पुलिस ने 21 नवंबर को मितकुमार पटेल का शव बरामद कर लिया। स्टूडेंट्स ने कहा कि वे चंदा उतारकर गरीब परिवार की मदद करना चाहते हैं।

मितकुमार की फैमिली को जाएगा चंदा

मितकुमार के लिए चंदा उतारने वाले रिलेटिव्स ने कहा कि जो भी पैसा इकट्ठा किया जाएगा, उसे सुरक्षित भारत में उनकी फैमिली को ट्रांसफर कर दिया जाएगा स्थानीय न्यूजपेपर के अनुसार इस युवक ने शेफील्ड हलम यूनिवर्सिटी से डिग्री कोर्स स्टार्ट किया था। साथ ही यह अमेजन में पार्ट टाइम जॉब भी करता था। जब वह एक दिन लंदन के अपने घर नहीं पहुंचा तो जान-पहचान वालों को चिंता होने लगी। इसके बाद परिचितों ने युवक की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस को युवक का शव मिला।

यह भी पढ़ें

COP28 Summit के खास पलों का वीडियो, पीएम मोदी ने शेयर करते हुए लिखा- ‘थैंक्यू दुबई’

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts