सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुबई में आयोजित सीओपी28 समिट में हिस्सा लेकर दिल्ली वापस लौट चुके हैं। पीएम मोदी ने दुबई में क्लााइमेट समिट के दौरान खास पलों का वीडियो भी शेयर किया है।

 

PM Modi COP28 Summit Video. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई में आयोजित सीओपी28 समिट के दौरान विश्व के कई नेताओं से मुलाकात की है। इस दौरान वे किंग चार्ल्स III से भी मिले। पीएम मोदी ने कहा कि क्लाइमेट चेंज के खिलाफ लड़ाई में किंग चार्ल्स मजबूत आवाज हैं। पीएम मोदी ने क्लाइमेट समिट के दौरान खास पलों का एक वीडियो भी शेयर किया है।

पीएम मोदी ने शेयर किया है खास वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में क्लाइमेट समिट, द्विपक्षीय वार्ताओं, वैश्विक नेताओं के साथ सीधी बातचीत और समिट के दौरान दिए गए भाषण का कलेक्शन है। पीएम मोदी ने सीओपी28 के दौरान जिन नेताओं से मुलाकात की है, वह पल भी इस वीडियो में शेयर किए गए हैं। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंड पर लिखा, थैंक्यू दुबई। सीओपी28 समिट बहुत प्रोडक्टिव साबित होगा। हमें इस प्लैनेट को बेहतर बनाने के लिए साथ में काम करते रहेंगे।

 

 

इन ग्लोबल लीडर्स से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के कई नेताओं से मुलाकात की है, जिनमें इटली की पीएम जार्जिया मेलानी शामिल रहीं। इसके अलावा पीएम मोदी यूएई के प्रेसीडेंट शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, स्वीडिश पीएम क्रिस्टर्सन, तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन, बारबाडोस के प्रधानमंत्री मिया मोटली, फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुएल मैंक्रो, यूनाइटेड नेशंस के सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटारेस और ब्रिटिश पीएम रिषी सुनक जैसे नेताओं से भी मुलाकात की है।

सीओपी28 समिट कब से कब तक

दुबई में सीओपी28 समिट की शुरूआत 28 नवंबर से हुई है और यह 12 दिसंबर तक चलेगा। यूएई की अध्यक्षता में यह ग्लोबल मीटिंग आयोजित की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट में हिस्सा लिया। इस हाई लेवल सेगमेंट में यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कंवेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज भी शामिल रहा। वैश्विक जलवायु के मुद्दे पर पीएम मोदी तीसरी बार शामिल रहे हैं। इससे पहले 2015 में पेरिस और 2021 में ग्लास्गो की बैठकों में पीएम मोदी शामिल हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें

इटैलियन पीएम जार्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ ली सेल्फी, सोशल मीडिया पर क्या लिखा?