कौन हैं अमेरिका में पचरम लहराने वाले भारतीय मूल के विन गोपाल, बना दिया यह बड़ा रिकॉर्ड

भारतवंशी विन गोपाल अमेरिकी में लगातार तीसरी बार न्यू जर्सी के सीनेटर बने हैं। यह अमेरिका की सबसे बड़ी औह महंगी सीट मानी जाती है। विन गोपाल ने इस सीट पर बड़ी जीत हासिल की है।

 

Who is Vin Gopal. भारतवंशी विन गोपाल ने अमेरिकी में लगातार तीसरी बार एक ही सीट से जीत दर्ज की है। विन गोपाल न्यूजर्सी के सीनेटर चुने गए हैं। यह अमेरिकी की सबसे बड़ी और महंगी सीट मानी जाती है। विन गोपाल की उम्र 38 साल है और वे न्यूजर्सी के 11वें डिस्ट्रिक्ट सीट से रिपब्लिकन के स्टीव निस्ट्रियन को 60 प्रतिशत मतों से हराकर सीनेटर बने हैं। लगातार तीसरी बार न्यूजर्सी से जीत का यह रिकॉर्ड है। इस जीत के साथ ही अमेरिका का सियासी माहौल और गर्म हो गया है क्योंकि इसे रिपब्लिकन बनाम डेमोक्रेट माना जा रहा है।

एशियाई मूल के सबसे युवा सीनेटर

Latest Videos

38 वर्षीय विन गोपाल एशियाई मूल के सबसे युवा सीनेटर हैं और स्टेट सीनेट के सदस्य हैं। वे न्यूजर्सी से लगातार तीसरी बार जीतने वाले एशियाई मूल के पहले व्यक्ति हैं। बीते मंगलवार को अमेरिका के 37 राज्यों में चुनाव हुए। न्यूजर्सी विधायिक में स्टेट सीनेट और असेंबली दोनों है। यहां के 40 जिलों में 120 सदस्य हैं। नियम के मुताबिक हर जिले से सीनेट में एक व्यक्ति चुना जाता है और इसका कार्यकाल चार साल का होता है। इन सभी 120 सीटों पर अगले साल आम चुनाव होने हैं। अमेरिकी न्यूजर्सी मॉनिटर न्यूज के अनुसार 11वें डिस्ट्रिक्ट पर इस साल रिपल्बिकन का पूरा फोकस था। पार्टी ने जोर लगाया लेकिन विन गोपाल विनर बनकर उभरे।

यह भी पढ़ें

इजरायल के राजदूत ने भारत के लोगों से क्यों कहा- दीवाली से पहले आप लोग आशा के दीप जलाएं

क्यों है सबसे महंगी टीम

रिपोर्ट्स की मानें तो डेमोक्रेट ने चुनाव पर 35 लाख डॉलर खर्च किया। वहीं, रिपब्लिकन पार्टी ने 5 लाख डॉलर से भी कम खर्च किए। विन गोपाल इससे पहले 2017 और 2021 में चुनाव जीत चुके हैं। यह जीत आने वाले आम चुनावों पर भी असर डालने वाली साबित होगी।

यह भी पढ़ें

क्या है नया कोविड वैरियंट JN.1? जिसने दुनियाभर के वैज्ञानिकों किया हैरान- जानें कितना खतरनाक

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी