
नई दिल्ली: पंजाब में 14 से ज़्यादा ग्रेनेड हमलों में शामिल हैप्पी पसिया उर्फ हरप्रीत सिंह को अमेरिका में FBI ने गिरफ्तार कर लिया है. पसिया कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है और NIA कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में एक और अपराधी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंडा के साथ उसका भी नाम है.
कौन है हैप्पी पसिया?
अमेरिका में गिरफ्तार किया गया हरप्रीत सिंह पंजाब के अमृतसर ज़िले के पसिया गाँव का रहने वाला है और कई सालों से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. वो गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (UAPA), शस्त्र अधिनियम और नशीले पदार्थ अधिनियम (NDPS) समेत कई मामलों में पुलिस को वांछित है.
पसिया भारत के मोस्ट वांटेड अपराधियों में से एक है और भारत सरकार ने उसके सिर पर ₹5 लाख का इनाम रखा था. इस साल जनवरी में, कई ग्रेनेड हमलों में शामिल होने के आरोप में NIA ने उसके बारे में जानकारी देने वालों के लिए 5 लाख का इनाम घोषित किया था. भारत में हुए कई ऐसे हमलों की ज़िम्मेदारी उसने ली है, ऐसा भारतीय जाँच एजेंसियों का आरोप है.
11 सितंबर 2024 को दो युवकों ने पंजाब में सेक्टर 10 के एक घर पर हैंड ग्रेनेड फेंका था. बताया जा रहा है कि हैप्पी पसिया के निर्देश पर ही इन युवकों ने ये काम किया था. पुलिस के मुताबिक, ये हमला रिटायर्ड पुलिस अधीक्षक जसकीरत सिंह चहल को निशाना बनाकर किया गया था. जसकीरत सिंह चहल 1986 में नकोदर में स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) थे. उस दौरान पुलिस फायरिंग में चार सिख प्रदर्शनकारी मारे गए थे. बदला लेने के लिए ये हमला किया गया था. इसके अलावा, दिसंबर 2023 में पंजाब पुलिस ने हैप्पी पसिया और शमशेर उर्फ हनी द्वारा चलाए जा रहे एक आतंकी प्लान का भंडाफोड़ किया था, जिसमें बटाला और गुरदासपुर में पुलिस को निशाना बनाने के लिए ग्रेनेड हमले की योजना थी.
हैप्पी पसिया के पाकिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंडा और खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से संबंध हैं. खबर है कि उसे पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का समर्थन हासिल है. रिंडा के साथ उसका संबंध 2013 से भी पहले का है. दोनों पंजाब में आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं.
अवैध रूप से अमेरिका में घुसा था हैप्पी
2021 में, पसिया मानव तस्करी गिरोह की मदद से मेक्सिको बॉर्डर के रास्ते अवैध रूप से अमेरिका में घुस गया था. कुछ दिन पहले ही अमेरिकी जाँच एजेंसियों ने भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी, 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत को सौंपा था, जिससे फिलहाल भारत की राष्ट्रीय जाँच एजेंसी पूछताछ कर रही है.
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।