मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं… इटली की PM मेलोनी के मुरीद हुए Donald Trump

Published : Apr 18, 2025, 11:26 AM IST
डोनाल्ड ट्रंप ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की

सार

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की सराहना की। उन्होंने कहा कि वह मेलोनी को बहुत पसंद करते हैं।

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच टैरिफ सहित कई मुद्दों पर बात की। ट्रंप ने कहा कि फिलहाल अमेरिका को यूरोपीय संघ पर लगे टैरिफ हटाने की कोई जल्दी नहीं है। बातचीत के दौरान ट्रंप ने मेलोनी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि दुनिया में मेलोनी जैसा कोई नहीं है।

डोनाल्ड ट्रंप ने जॉर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

डोनाल्ड ट्रंप और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई। ट्रंप ने मेलोनी की तारीफ करते हुए कहा, "आपके जैसा दुनिया में कोई नहीं है।" मेलोनी ने खुद को अकेली यूरोपीय नेता बताया जो ट्रंप से मिलने आई हैं। उन्होंने कहा कि वह पश्चिमी देशों को फिर से महान बनाना चाहती हैं।बता दें कि ट्रंप ने यूरोपीय संघ पर 20% टैरिफ लगाया है, जिसे 90 दिनों के लिए रोका गया है। मेलोनी ने बताया कि ट्रंप ने भविष्य में रोम आने का न्योता स्वीकार कर लिया है और वहां यूरोपीय नेताओं से मिल सकते हैं।

 

 

पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही ये बात

डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की तारीफ की। उन्होंने कहा, "मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि वह बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं और इटली में बहुत अच्छा काम कर रही हैं।" ट्रंप ने कहा कि मेलोनी ने पूरे यूरोप में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और वे शुरुआती दिनों से ही उन्हें जानते हैं।

यह भी पढ़ें: फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी, 2 की मौत और पांच घायल, छात्रों में दहशत

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?