आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट फैसले से बौखलाया पाक, जेल में बंद पूर्व पीएम ने अलापा यह नया राग

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि आर्टिकल 370 को लेकर भारत में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से दोनों पड़ोसियों के बीच कश्मीर मुद्दा और भी जटिल हो जाएगा।

 

Imran Khan Reaction.पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बयान दिया है कि आर्टिकल 370 पर भारतीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कश्मीर मुद्दा और भी जटिल हो जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना रिएक्शन शेयर करते हुए इमरान ने कहा कि धारा 370 हटाने की वजह से दोनों पड़ोसियों के बीच कश्मीर मुद्दा जटिल हो जाएगा।

 

Latest Videos

 

सोशल मीडिया पर दिया रिएक्शन

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनके नेता इमरान खान को यह विश्वास है कि भारत के सुप्रीम कोर्ट ने आर्टिकल 370 को हटाने पर जो फैसला दिया है, इससे दोनों देशों के बीच कश्मीर का मुद्दा और भी जटिल हो जाएगा। आगे लिखा कि यह फैसला संयुक्त राष्ट्र और इंटरनेशनल कम्यूनिटी के प्रस्ताव का उल्लंघन है। इससे कश्मीर के लोगों के अधिकार छीने जाएंगे। इससे कश्मीर का मुद्दा काफी पीछे रह जाएगा और दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव बढ़ेगा। पूर्व प्रधानमंत्री ने इस फैसले को कंट्रोवर्सियल करार दिया है। साथ ही कहा है कि दशकों से लंबित कश्मीर मुद्दे को हल करने की दिशा में हुए सारे प्रयास व्यर्थ हो जाएंगे।

 

 

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के कदम को वैध बताया

भारत की सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के विरोध में दाखिल की गई 23 याचिकाओं पर सुनवाई की और 11 दिसंबर को अपना फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की बेंच ने यह फैसला दिया कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का निर्णय भारतीय राष्ट्रपति का अधिकार है। यह धारा अस्थाई थी और भारत के राष्ट्रपति को पूरा अधिकार है कि वे इसे हटा दें। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर 2024 तक जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने का भी निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें

क्या अमेरिकी राष्ट्रपति पर चलेगा महाभियोग? सदन ने दी मंजूरी-बाइडेन ने 'पॉलिटकल स्टंट' बताया

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?