सार

अमेरिका में बड़ा पॉलिटिकल डेवलमेंट हुआ है। अमेरिकी सदन ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ महाभियोग जांच को मंजूरी दे दी है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे पॉलिटिकल स्टंट बताया है।

 

US President Joe Biden. अमेरिका में बड़े राजनैतिक घटनाक्रम में राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ महाभियोग जांच को मंजूरी दे दी गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे पर इंटरनेशनल डिलिंग का आरोप लगा है, जिसकी वजह से इस जांच को सदन ने मंजूरी दी है। वहीं, जो बाइडेन ने पॉलिटिकल स्टंट बताया है। अमेरिकी सदन में राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए वोटिंग की गई। महाभियोग जांच के पक्ष में 221 वोट पड़े जबकि विरोध में 212 वोट पड़े हैं। रिपब्लिकन ने इस जांच के लिए पूरा जोर लगा दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे से जुड़ा है मामला

यह मामला अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन की डिलिंग से जुड़ा हुआ है। वहीं रिपब्लिकन पार्टी के कुछ नेताओं का मानना है कि अभी तक की जांच में कोई सबूत पेश नहीं किए किए गए हैं, ऐसे में नहीं लगता है कि राष्ट्रपति ने किसी तरह का कदाचार किया है। वहीं राष्ट्रपति के बेटे हंटर बाइडेन से रिपब्लिकन जांचकर्ताओं ने बंद कमरे में गवाही देने की बात कही, जिस पर हंटर ने साफ कर दिया कि वे सार्वजनिक तौर पर ही गवाही देंगे। जानकारी के लिए बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी के सदस्ट हंटर बाइडेन के व्यापारिक सौदों की जांच कर रहे हैं। इसी मामले में उन्हें पेश होने के लिए अमेरिकी कांग्रेस ने नोटिस जारी किया था।

हंटर बाइडेन ने सार्वजनिक गवाही की बात कही

हंटर बाइडेन ने यूएस कैपटॉल के बाहर यह बात जोर देकर कही कि वे बंद कमरे में नहीं बल्कि सार्वजनिक तौर पर गवाही देंगे। हंटर ने बंद कमरे में किसी भी तरह का ब्यौरा देने से इंकार कर दिया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने बताया है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और अमेरिका की प्रथम महिला को अपने बेटे पर गर्व है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और इसे सिर्फ पॉलिटिकल स्टंट करार दिया है।

यह भी पढ़ें

Watch Video: IDF और Hamas के बीच फायरिंग, देखें कैसे चल रही हमास के साथ यह जंग