सार

इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग को रोकने के लिए पूरी दुनिया एकजुट दिख रही है लेकिन इजराइली सेना अपने मिशन को आगे बढ़ाती जा रही है। ऐसा ही एक वीडियो इजराइली इंटेलीजेंस एजेंसी मोसाद ने शेयर किया है।

 

Israel Hamas War Video. इजराइल और हमास के बीच किस तरह की जंग चल रही है, इसका लेटेस्ट वीडियो इजराइली इंटेलीजेंस एजेंसी मोसाद ने शेयर किया है। वहीं, दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दोनों के बीच सीजफायर के लिए वोटिंग कराई जिसमें दुनिया के 153 देशों ने इजराइल हमास युद्ध रोकने के पक्ष में वोटिंग की है। जबकि 10 देशों ने विरोध में वोटिंग की है। भारत ने भी युद्ध रोकने के लिए मतदान किया है। दुनिया के करीब 23 देश इस वोटिंग प्रक्रिया से बाहर रहे हैं।

मोसाद ने क्या वीडियो शेयर किया है

इजराइली इंटेलीजेंस एजेंसी मोसाद ने जो वीडियो शेयर किया है, इसमें देखा जा सकता है कि इजराइली डिफेंस फोर्सेस और हमास के लड़ाकों के बीच सीधी गोलीबारी हो रही है। इस बीच आईडीएफ की तरफ से ग्रेनेड हमला किया जाता है लेकिन हमास का लड़ाका बच जाता है। इसके बाद फिर से फायरिंग होने लगती है। दोनों तरफ से हो रही फायरिंग में यह भी देखने को मिला कि पूरी बल्डिंग तहस-नहस हो चुकी है और हमास के लोग किसी तरह से गैलरी में शरण लेकर फायरिंग कर रहे हैं। इसी तरह का वीडियो आईडीएफ ने भी शेयर किया है।

 

 

संयुक्त राष्ट्र महासभा में हुई वोटिंग

संयुक्त राष्ट्र के 193 देशों में से 153 देशों ने इजराइल हमास युद्ध रोकने के लिए वोटिंग की है जबकि 10 देश ऐसे भी हैं, जिन्होंने प्रस्ताव के विरोध में वोट डाले हैं। इसके अलावा 23 देश ऐसे रहे हैं, जिन्होंने वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया है। जहां तक भारत की बात है तो भारत ने युद्ध रोकने के लिए वोटिंग की है।

10 देशों ने युद्ध रोकने के विरोध में डाला वोट

इजराइल और हमास के बीच युद्ध रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र में 10 देशों ने विरोध में वोटिंग की है। इन देशों में ऑस्ट्रिया, क्रेच रिपब्लिक, ग्वाटेमाला, इजराइल, लाइबेरिया, माइक्रोनेसिया, नौरू, पापुआ न्यू गिनी, पैराग्वे, यूनाइटेड स्टेट ने विरोध में वोटिंग की है। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य फ्रांस, चीन, रूस ने भी फेवर में वोट डाले हैं जबकि यूनाइटेड स्टेट अमेरिका, यूक्रेन और जर्मनी अनुपस्थित रहे। वहीं, यूनाइटेड स्टेट के मुख्य सहयोगी एशिया पैसिफिक से भारत, जापान, साउथ कोरिया ने युद्ध रोकने के पक्ष में मतदान किया है।

यह भी पढ़ें

गाजा पर इजराइली हमले की निंदा करने वाले तुर्किए सांसद को पड़ा दिल का दौरा- देखें यह वीडियो