क्या अमेरिकी राष्ट्रपति पर चलेगा महाभियोग? सदन ने दी मंजूरी-बाइडेन ने 'पॉलिटकल स्टंट' बताया

अमेरिका में बड़ा पॉलिटिकल डेवलमेंट हुआ है। अमेरिकी सदन ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ महाभियोग जांच को मंजूरी दे दी है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे पॉलिटिकल स्टंट बताया है।

 

US President Joe Biden. अमेरिका में बड़े राजनैतिक घटनाक्रम में राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ महाभियोग जांच को मंजूरी दे दी गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे पर इंटरनेशनल डिलिंग का आरोप लगा है, जिसकी वजह से इस जांच को सदन ने मंजूरी दी है। वहीं, जो बाइडेन ने पॉलिटिकल स्टंट बताया है। अमेरिकी सदन में राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए वोटिंग की गई। महाभियोग जांच के पक्ष में 221 वोट पड़े जबकि विरोध में 212 वोट पड़े हैं। रिपब्लिकन ने इस जांच के लिए पूरा जोर लगा दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे से जुड़ा है मामला

Latest Videos

यह मामला अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन की डिलिंग से जुड़ा हुआ है। वहीं रिपब्लिकन पार्टी के कुछ नेताओं का मानना है कि अभी तक की जांच में कोई सबूत पेश नहीं किए किए गए हैं, ऐसे में नहीं लगता है कि राष्ट्रपति ने किसी तरह का कदाचार किया है। वहीं राष्ट्रपति के बेटे हंटर बाइडेन से रिपब्लिकन जांचकर्ताओं ने बंद कमरे में गवाही देने की बात कही, जिस पर हंटर ने साफ कर दिया कि वे सार्वजनिक तौर पर ही गवाही देंगे। जानकारी के लिए बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी के सदस्ट हंटर बाइडेन के व्यापारिक सौदों की जांच कर रहे हैं। इसी मामले में उन्हें पेश होने के लिए अमेरिकी कांग्रेस ने नोटिस जारी किया था।

हंटर बाइडेन ने सार्वजनिक गवाही की बात कही

हंटर बाइडेन ने यूएस कैपटॉल के बाहर यह बात जोर देकर कही कि वे बंद कमरे में नहीं बल्कि सार्वजनिक तौर पर गवाही देंगे। हंटर ने बंद कमरे में किसी भी तरह का ब्यौरा देने से इंकार कर दिया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने बताया है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन और अमेरिका की प्रथम महिला को अपने बेटे पर गर्व है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और इसे सिर्फ पॉलिटिकल स्टंट करार दिया है।

यह भी पढ़ें

Watch Video: IDF और Hamas के बीच फायरिंग, देखें कैसे चल रही हमास के साथ यह जंग

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह