इंडोनेशिया में भूकंप के झटकों से घबराए लोग, जानमाल का नुकसान न होने से राहत

Published : Jan 09, 2024, 10:56 AM IST
earthquake

सार

इंडोनेशिया में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। हालांकि राहत की बात ये रही कि इसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सरकार की ओर से प्रभावित इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है। 

इंडोनेशिया। नये साल की शुरुआत दुनिया भर भूकंप की त्रासदी के साथ हो रही है। सोमवार देर रात इंडोनेशिया के कई इलाकों को भूकंप के तेज झटकों ने हिलाकर रख दिया। देर रात आए भूकंप से धरती कांप गई और लोग घबराकर भागने लगे। हालांकि राहत की बात ये रही कि भूकंप से अब तक किसी की मौत की सूचना वहां से नहीं आई है। सरकार की ओर से प्रभावित इलाके में टीमें भेजी गईं हैं जो क्षेत्र का जायजा ले रही हैं। प्रशासन की टीम की ओर से लोगों से मिलकर भूकंप के झटकों के बारे में जानकारी ली जा रही है।

रिक्टर स्केल की तीव्रता 6.7
बीती रात इंडोनेसिया में आए भूकंप के झटकों की बात करें तो रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता की बात करें तो यह 6.7 आंकी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता जमीन से करीब 80 किलोमीटर गहराई में महसूस किए गए हैं। 

रात 2.18 बजे महसूस किए गए झटके
इंडोनेशिया ने भूकंप के झटके भारतीय समय के अनुसार रात करीब 2.18 बजे महसूस किए गए थे। रात में लोगों के भूकंप की आशंका होते ही वे घबराकर घरों से बाहर निकल आए थे। कई इलाकों में चीख पुकार मच गई थे। पुलिस और प्रशासन की टीमें भी प्रभावित इलाकों में पहुंच गई थीं। हालांकि राहत की बात ये रही कि फिलहाल कोई जानमाल के नुकसान की बात सामने नहीं आई है।

जापान, म्यानमार, अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही
नए साल पर भूकंप ने दुनिया भर में काफी तबाही मचाई है। जापान, अफगानिस्तान, म्यानमार में भी हाल ही में भूकंप आया था। जापान में तीव्र भूकंप से काफी संख्या में लोगों की जान जाने के साथ लोगों की गृहस्थियां बर्बाद हो गई थीं।

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?