इंडोनेशिया में भूकंप के झटकों से घबराए लोग, जानमाल का नुकसान न होने से राहत

इंडोनेशिया में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। हालांकि राहत की बात ये रही कि इसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सरकार की ओर से प्रभावित इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है। 

इंडोनेशिया। नये साल की शुरुआत दुनिया भर भूकंप की त्रासदी के साथ हो रही है। सोमवार देर रात इंडोनेशिया के कई इलाकों को भूकंप के तेज झटकों ने हिलाकर रख दिया। देर रात आए भूकंप से धरती कांप गई और लोग घबराकर भागने लगे। हालांकि राहत की बात ये रही कि भूकंप से अब तक किसी की मौत की सूचना वहां से नहीं आई है। सरकार की ओर से प्रभावित इलाके में टीमें भेजी गईं हैं जो क्षेत्र का जायजा ले रही हैं। प्रशासन की टीम की ओर से लोगों से मिलकर भूकंप के झटकों के बारे में जानकारी ली जा रही है।

रिक्टर स्केल की तीव्रता 6.7
बीती रात इंडोनेसिया में आए भूकंप के झटकों की बात करें तो रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता की बात करें तो यह 6.7 आंकी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता जमीन से करीब 80 किलोमीटर गहराई में महसूस किए गए हैं। 

Latest Videos

रात 2.18 बजे महसूस किए गए झटके
इंडोनेशिया ने भूकंप के झटके भारतीय समय के अनुसार रात करीब 2.18 बजे महसूस किए गए थे। रात में लोगों के भूकंप की आशंका होते ही वे घबराकर घरों से बाहर निकल आए थे। कई इलाकों में चीख पुकार मच गई थे। पुलिस और प्रशासन की टीमें भी प्रभावित इलाकों में पहुंच गई थीं। हालांकि राहत की बात ये रही कि फिलहाल कोई जानमाल के नुकसान की बात सामने नहीं आई है।

जापान, म्यानमार, अफगानिस्तान में भूकंप ने मचाई तबाही
नए साल पर भूकंप ने दुनिया भर में काफी तबाही मचाई है। जापान, अफगानिस्तान, म्यानमार में भी हाल ही में भूकंप आया था। जापान में तीव्र भूकंप से काफी संख्या में लोगों की जान जाने के साथ लोगों की गृहस्थियां बर्बाद हो गई थीं।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी