इटली: 4 मई से खुलेंगे उद्योग, अंतिम संस्कार में शामिल हो सकेंगे लोग, लेकिन स्कूल-बार नहीं खुलेंगे

यूरोप के पहले संक्रमित देश इटली ने लॉकडाउन में कुछ ढील करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते ने रविवार को ऐलान किया कि इटली में देश में जल्द ही अर्थव्यवस्था को चालू करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा, 4 मई से देश में उद्योग धंधे खुल सकेंगे। इसके अलावा कंस्ट्रक्शन के काम भी शुरू हो जाएंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 27, 2020 1:50 PM IST / Updated: Apr 28 2020, 11:29 AM IST

रोम. यूरोप के पहले संक्रमित देश इटली ने लॉकडाउन में कुछ ढील करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते ने रविवार को ऐलान किया कि इटली में देश में जल्द ही अर्थव्यवस्था को चालू करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा, 4 मई से देश में उद्योग धंधे खुल सकेंगे। इसके अलावा कंस्ट्रक्शन के काम भी शुरू हो जाएंगे। हालाकिं, उन्होंने साफ कर दिया कि स्कूल सितंबर तक बंद रहेंगे। वहीं, बार-रेस्तरां के लिए भा लोगों को इंतजार करना पड़ेगा।

देश को संबोधित करते हुए इटली के पीएम ने कहा, लोग 4 मई से पार्कों में जा सकेंगे। उन्हें अपने रिश्तेदारों के घर में जाने की छूट मिलेगी। इसके अलावा लोग अंतिम संस्कार में भी शामिल हो सकेंगे। इटली में 21 मार्च को अधिकतम 6557 केस सामने आए थे। अब यह धीमे धीमे कम होकर 2300 तक आ गए हैं। 

इटली में अब तक 26 हजार की मौत
इटली में अब तक कोरोना वायरस से 26 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। यहां रविवार को 260 लोगों की मौत हुई। हालांकि, 14 मार्च के बाद यह अब तक एक दिन में सबसे कम मौतें हैं। यहां शनिवार को 415 लोगों की मौत हुई थी। 

सितंबर तक स्कूल रहेंगे बंद
प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते ने बताया, मई की शुरुआत से बहुत से निर्माण काम शुरू हो जाएंगे। हालांकि, लोगों को अभी बार और रेस्तरां के लिए इंतजार करना होगा। स्कूल भी सितंबर तक बंद रहेंगे।

उन्होंने कहा, हम लोग बिजनेस से लेकर निर्माण तक खोलने की अनुमति देने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। 

कुछ सेवाएं 18 मई से खुलेंगी
प्रधानमंत्री ने कहा, 18 मई से स्टोर, म्यूजियम और स्पोर्ट्स टीमें 18 मई से ट्रेनिंग करना शुरू कर सकती हैं। हालांकि, 1 जून से रेस्टोरेंट, कैफे और हेयर सलून खुल सकेंगे। 

मानने पड़ेंगे ये नियम
इसके अलावा पीएम ने साफ कर दिया, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना होगा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी करना होगा। उन्होंने कहा, इस लॉकडाउन से हम आगे नहीं बढ़ सकते। इससे सामाजिक और आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है।

Share this article
click me!