AI का नया कारनामा, वर्चुअल गर्लफ्रेंड बन 1000 लड़कों को डेट कर रही है लड़की, कर चुकी है लाखों की कमाई

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कैरिन मार्जोरी ने CarynAI नामक एक एआई वर्जन बनाया है। इसकी मदद से वह गर्लफ्रेंड बन कर 1000 लड़कों को डेट कर रही है।

Danish Musheer | Published : May 19, 2023 8:43 AM IST

वॉशिंगटन: सोशल मीडिया के जरिए पैसे कमाने के लिए लोग नए-नए तरीके आजमा रहें हैं। पैसे कमाने का ऐसा ही एक तरीका 23 साल लड़की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कैरिन मार्जोरी (Caryn Marjorie) ने निकाला। कैरिन के स्नैपचैट पर 1.8 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। इस लड़की के एक हजार से अधिक बॉयफ्रेंड हैं, जिन्हें एकसाथ डेट कर लड़की लाखों की कमाई कर रही है।

हैरान करने वाली बात यह है कि इसके लिए वहएआई टूल्स का इस्तेमाल कर रही है। दरअसल, कैरिन ने एक कंपनी की मदद से अपना वर्चुअल अवतार क्रिएट किया है, जिसे कोई भी डेट कर सकता है। इस के लिए वह लोगों के साथ डेट करने के लिए पैसे भी ले रही हैं।

1 डॉलर प्रति मिनट पेमेंट करते हैं लोग

मार्जोरी ने CarynAI नामक एक एआई वर्जन बनाया, जो एक साउंड-बेस्ड चैटबॉट है। CarynAI के पास एक आवाज और व्यक्तित्व है जो उसके जैसा ही है, जिसके लिए लोग उसके साथ बातचीत करना चाहते हैं और उसके लिए 1 डॉलर प्रति मिनट का भुगतान करने को तैयार हैं। चैटबॉट के पास फिलहाल पेमेंट करने वाले 1,000 से अधिक ग्राहक हैं।

71,610 डॉलर की हो चुकी है कमाई

जानकारी के मुताबिक CarynAI ने केवल एक हफ्ते में 71,610 डॉलर की कमाई की है। चैटबॉट को 2,000 घंटे से अधिक का कंटेंट लगाकर विकसित किया गया है और यह 24/7 उपलब्ध है। CarynAI का दावा है कि यूजर्स को ऐसा लगेगा कि वे खुद इन्फ्लुएंसर से सीधे बात कर रहे हैं।

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन है चैट

फॉर्च्यून की रिपोर्ट है कि CarynAI ने मार्जोरी के आधिकारिक YouTube चैनल से हटाए गए वीडियो का उपयोग किया और उन्हें OpenAI की GPT-4 API तकनीक के साथ लेयर किया। चैटबॉट की वेबसाइट का दावा है कि उसका एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सुनिश्चित करता है कि आपकी चैट की प्राइवेसी बनी रहे।

यह भी पढ़े- 13 साल के लड़की ने दिखाई बहादुरी, बहन को अगवा होने से बचाया, किडनैपर को गुलेल से मार-मार कर भगाया

Share this article
click me!