लाहौर पुलिस ने जमान पार्क से भाग रहे 6 और आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

लाहौर पुलिस ने जमान पार्क से भाग रहे 6 और आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि पकड़े गए संदिग्धों में से चार अस्करी टॉवर में तोड़फोड़ करने में शामिल थे, जबकि बाकी दो लाहौर में कोर कमांडर हाउस पर हमले से जुड़े थे।

इस्लामाबाद: लाहौर पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आवास जमान पार्क से भाग रहे  6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एक बयान में पुलिस ने कल रात जमान पार्क से भागने की कोशिश कर रहे छह और आतंकवादियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

पुलिस ने कहा कि पकड़े गए संदिग्धों में से चार अस्करी टॉवर में तोड़फोड़ करने में शामिल थे, जबकि बाकी दो लाहौर में कोर कमांडर हाउस पर हमले से जुड़े थे। इससे पहले पंजाब सरकार ने दावा किया था कि इमरान खान के घर में 30 से 40 आतंकवादी मौजूद हैं। 

Latest Videos

पुलिस ने इमरान खान को दिया था 24 घंटे का अल्टीमेटम

वहीं,  सरकार ने इमरान खान को 24 घंटे में इन आतंकियों को पुलिस को सौंपने का अल्टीमेटम दिया था। यह डेडलाइन अब खत्म हो चुकी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जमान पार्क के करीब एक पुल है, जहां पुलिस ने एक चेकपॉइंट लगा रखा है।

नहर से भागने की कोशिश कर थे लोग

उन्होंने बताया कि कुछ लोग नहर के रास्ते भागने की कोशिश कर रहे थे। इनमें से 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। कुछ और लोग भी ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो हमारी टीम को देखकर वापस जमान पार्क चले जाते हैं।

400 पुलिसवाले चलाएंगे सर्च ऑपरेशन

जियो न्यूज के मुताबिक, पुलिस की टीम पहले खान की पार्टी PTI के प्रतिनिधियों से बातचीत करेगी। जब वो तलाशी के लिए राजी हो जाएंगे तो करीब 400 पुलिसवाले सर्च ऑपरेशन शुरू कर देंगे। हालांकि, इस दौरान किसी की गिरफ्तारी को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है

 

यह भी पढ़ें- इमरान खान को बड़ी राहत, लाहौर ATC ने हिंसा के 3 मामलों में अग्रिम जमानत दी

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश