लाहौर पुलिस ने जमान पार्क से भाग रहे 6 और आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

Published : May 19, 2023, 01:32 PM ISTUpdated : May 19, 2023, 01:52 PM IST
crime in pakistan, crime news, pakistan, pakistan police, pakistan shocking crime, shocking crime

सार

लाहौर पुलिस ने जमान पार्क से भाग रहे 6 और आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि पकड़े गए संदिग्धों में से चार अस्करी टॉवर में तोड़फोड़ करने में शामिल थे, जबकि बाकी दो लाहौर में कोर कमांडर हाउस पर हमले से जुड़े थे।

इस्लामाबाद: लाहौर पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आवास जमान पार्क से भाग रहे  6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एक बयान में पुलिस ने कल रात जमान पार्क से भागने की कोशिश कर रहे छह और आतंकवादियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

पुलिस ने कहा कि पकड़े गए संदिग्धों में से चार अस्करी टॉवर में तोड़फोड़ करने में शामिल थे, जबकि बाकी दो लाहौर में कोर कमांडर हाउस पर हमले से जुड़े थे। इससे पहले पंजाब सरकार ने दावा किया था कि इमरान खान के घर में 30 से 40 आतंकवादी मौजूद हैं। 

पुलिस ने इमरान खान को दिया था 24 घंटे का अल्टीमेटम

वहीं,  सरकार ने इमरान खान को 24 घंटे में इन आतंकियों को पुलिस को सौंपने का अल्टीमेटम दिया था। यह डेडलाइन अब खत्म हो चुकी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जमान पार्क के करीब एक पुल है, जहां पुलिस ने एक चेकपॉइंट लगा रखा है।

नहर से भागने की कोशिश कर थे लोग

उन्होंने बताया कि कुछ लोग नहर के रास्ते भागने की कोशिश कर रहे थे। इनमें से 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। कुछ और लोग भी ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो हमारी टीम को देखकर वापस जमान पार्क चले जाते हैं।

400 पुलिसवाले चलाएंगे सर्च ऑपरेशन

जियो न्यूज के मुताबिक, पुलिस की टीम पहले खान की पार्टी PTI के प्रतिनिधियों से बातचीत करेगी। जब वो तलाशी के लिए राजी हो जाएंगे तो करीब 400 पुलिसवाले सर्च ऑपरेशन शुरू कर देंगे। हालांकि, इस दौरान किसी की गिरफ्तारी को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है

 

यह भी पढ़ें- इमरान खान को बड़ी राहत, लाहौर ATC ने हिंसा के 3 मामलों में अग्रिम जमानत दी

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

..तो बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान, जानें क्या है तालिबान का नया प्लान?
इथियोपिया की संसद में हाथ जोड़कर क्या बोले PM Modi? गूंज उठीं तालियां