13 साल के लड़की ने दिखाई बहादुरी, बहन को अगवा होने से बचाया, किडनैपर को गुलेल से मार-मार कर भगाया

मिशिगन में एक लड़के ने अपनी बहन का अपहरण होने से बचा लिया। उसने अपहरण करने आए शख्स पर गुलेल से वार किया, जिससे वह घायल हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

वॉशिंगटन: मिशिगन में एक लड़के ने गुलेल की मदद से अपनी छोटी का अपहरण होने से बचा लिया। स्काई न्यूज के अनुसार यह घटना बीते 10 मई को अल्पना टाउनशिप में हुई थी। रिपोर्ट के अनुसार मिशिगन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पुलिस ने हमलावर की पहचान उजागर नहीं की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओवेन बर्न्स नाम के लड़के ने जब अपनी आठ साल की बहन की चीख सुनी, तो पहले उससे लगा वह अपने दोस्ते के साथ खेल रही है, लेकिन जब उसने दोबारा आवाज लगाई, तो उसने खिड़की से देखा कि एक शख्स उसका अपहरण करने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद बर्न्स ने अपनी गुलेल ली और उसमें मार्बल (कंचे) लगाकर निशाना लगाया।

Latest Videos

लड़के ने किडनैपर के सिर व सीने पर वार किया

पुलिस के अनुसार घटना उस समय हुई जब कथित किडनैपर पास के एक जंगल से घर के यार्ड में घुस आया। उस समय लड़की वहां खेल रही थी। तभी किडनैपर ने लड़की को पकड़ लिया और उसका मुंह ढक दिया। इस बीच लड़की के 13 साल के भाई ने गुलेल से निशाना साधा और किडनैपर के सिर व सीने पर वार कर दिया।

पुलिस ने बताई आरोपी की पहचान

पुलिस ने बताया लड़की को किडनैप करने आए शख्स की उम्र 17 साल है। उसके सिर और सीने में चोट चोटें आई हैं। हालांकि, पुलिस ने आरोपी का नाम जारी नहीं किया है। उस पर अपहरण के प्रयास/बच्चे को लुभाने के प्रयास और शारीरिक नुकसान पहुंचाने जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस मामले में बर्न्स के माता-पिता एंड्रयू और मार्गरेट बर्न्स ने कहा कि वह इस घटना से काफी हैरान हैं। उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि ऐसा कुछ भी हो सकता है।

यह भी पढ़ें- तेजी से धंस रहा है यह शहर, गगनचुंबी इमारतें बन रही हैं मुसिबत, दो बार आ चुके हैं विनाशकारी तूफान

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh