इन्फ्लुएंसर से जब फैन ने पूछा सबसे पसंदीदा चीज का नाम, तो इंस्टाग्राम पोस्ट पर बंदूक के साथ पोस्ट की तस्वीर , भड़के लोग

Published : May 10, 2023, 11:55 AM IST
instagram

सार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर टेस्टा से जब पूछा गया कि उनकी पसंदीदी चीज क्या है, तो उसने बंदूक के साथ तस्वीर पोस्ट कर दी।

कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Australian influencer) से जब पूछा गया कि उसकी पसंदीदी चीज क्या है? तो उसने कहा कि उसे बंदूकें पसंद हैं। उसने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से अपने फॉलोअर्स को बताया कि उसे अमेरिका की सबसे अच्छी चीज बंदूक लगती है। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन्फ्लुएंसर टेस्टा से उसके एक फॉलोवर ने पूछा था कि उसे अमेरिका की क्या चीज सबसे ज्यादा पसंद है। सवाल का जवाब देते हुए उसने बस एक शूटिंग रेंज (shooting range) में बंदूक पकड़े हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर दी। यह दर्शाता है कि उसे अमेरिका की बंदूकें पसंद हैं। इन्फ्लुएंसर द्वारा तस्वीर पोस्ट करने बाद विवाद छिड़ गया।

टेक्सास फायरिंग के बाद सामने आई पोस्ट  

दरअसल, टेस्टा की यह पोस्ट हाल ही में टेक्सास के डलास में एक भीड़ भरे मॉल में एक बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी में नौ लोगों के मारे जाने के कुछ दिन बाद सामने आई है। इस तस्वीर के पोस्ट किए जाने के बाद बहुत सारे इंस्टाग्राम यूजर्स नाराज हो गए और महिला इंफ्लुएंसर पर जमकर फटकार लगाई।

इंस्टाग्राम पर भड़के लोग

एक यूजर ने कहा कि क्या अमेरिका की सबसे अच्छी चीज बंदूकें हैं? कुछ दिन पहले एक शॉपिंग मॉल में सामूहिक गोलीबारी हुई थी। बच्चों सहित नौ की मौत, सात अन्य घायल हुए ऐसे मेंअमेरिका में बंदूकों को बढ़ावा देना सिर्फ बेवकूफी है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि वह सच्चाई से बहुत दूर है।

महिला इन्फ्लुएंसर ने दिया जवाब

वही, कुछ कई लोग टेस्टा के समर्थन में यह कहते हुए दिखाई दिए कि उनका मतलब गन रेंज से था न कि गन वायलेंस से। इस बीच टेस्टा ने यूजर्स को जवाब देते हुए कहा कि यह कैसे विवादास्पद है? मुझे शूटिंग रेंज और वेगास पसंद है ... मैं गन वॉयलेंस के बारे में बात क्यों करूंगी?

यह भी पढ़ें- Shooting USA: 2023 में गोलीबारी की 207 घटनाएं, सनकी बंदूकधारी खत्म कर रहे मासूम जिंदगियां

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीरिया में IS का बड़ा हमला: दो अमेरिकी सैनिक और एक नागरिक की मौत, कई घायल
H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा