मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर टेस्टा से जब पूछा गया कि उनकी पसंदीदी चीज क्या है, तो उसने बंदूक के साथ तस्वीर पोस्ट कर दी।
कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Australian influencer) से जब पूछा गया कि उसकी पसंदीदी चीज क्या है? तो उसने कहा कि उसे बंदूकें पसंद हैं। उसने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से अपने फॉलोअर्स को बताया कि उसे अमेरिका की सबसे अच्छी चीज बंदूक लगती है। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन्फ्लुएंसर टेस्टा से उसके एक फॉलोवर ने पूछा था कि उसे अमेरिका की क्या चीज सबसे ज्यादा पसंद है। सवाल का जवाब देते हुए उसने बस एक शूटिंग रेंज (shooting range) में बंदूक पकड़े हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर दी। यह दर्शाता है कि उसे अमेरिका की बंदूकें पसंद हैं। इन्फ्लुएंसर द्वारा तस्वीर पोस्ट करने बाद विवाद छिड़ गया।
टेक्सास फायरिंग के बाद सामने आई पोस्ट
दरअसल, टेस्टा की यह पोस्ट हाल ही में टेक्सास के डलास में एक भीड़ भरे मॉल में एक बंदूकधारी द्वारा की गई गोलीबारी में नौ लोगों के मारे जाने के कुछ दिन बाद सामने आई है। इस तस्वीर के पोस्ट किए जाने के बाद बहुत सारे इंस्टाग्राम यूजर्स नाराज हो गए और महिला इंफ्लुएंसर पर जमकर फटकार लगाई।
इंस्टाग्राम पर भड़के लोग
एक यूजर ने कहा कि क्या अमेरिका की सबसे अच्छी चीज बंदूकें हैं? कुछ दिन पहले एक शॉपिंग मॉल में सामूहिक गोलीबारी हुई थी। बच्चों सहित नौ की मौत, सात अन्य घायल हुए ऐसे मेंअमेरिका में बंदूकों को बढ़ावा देना सिर्फ बेवकूफी है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि वह सच्चाई से बहुत दूर है।
महिला इन्फ्लुएंसर ने दिया जवाब
वही, कुछ कई लोग टेस्टा के समर्थन में यह कहते हुए दिखाई दिए कि उनका मतलब गन रेंज से था न कि गन वायलेंस से। इस बीच टेस्टा ने यूजर्स को जवाब देते हुए कहा कि यह कैसे विवादास्पद है? मुझे शूटिंग रेंज और वेगास पसंद है ... मैं गन वॉयलेंस के बारे में बात क्यों करूंगी?