कर लीजिए बैग पैक- International Picnic Day पर हम आपको बता रहे हैं दुनिया के 5 बेस्ट पिकनिक स्पॉट

Published : Jun 18, 2022, 07:44 AM IST
कर लीजिए बैग पैक- International Picnic Day पर हम आपको बता रहे हैं दुनिया के 5 बेस्ट पिकनिक स्पॉट

सार

18 जून को इंटरनेशनल पिकनिक डे है। देश और दुनिया में छुट्टियों का वक्त भी शुरू हो चुका है। इस वक्त में लोग पिकनिक मनाने जाते हैं। इसके लिए दुनिया में कई पिकनिक स्पॉट भी डेवलप किए गए हैं। चलिए आपको बताते हैं दुनिया के ऐसे 5 पिकनिक स्पॉट, जो अपने आप में कमाल है।

नई दिल्लीः दुनियाभर में 18 जून को अंतरराष्ट्रीय पिकनिक डे (International Picnic Day) मनाया जाता है। पिकनिक डे को मनाने के पीछे लोग यह कहते हैं कि इससे लोग प्रकृति के प्रति जागरूक होते हैं। दुनियाभर में कई ऐसे प्लेस डेवलप किए गए हैं, जो पिकनिक स्पॉट के रूप में जाने जाते हैं। ऐसे ही दुनिया के 5 बेस्ट पिकनिक स्पॉट के बारे में हम आपको बता रहे हैं। इन जगहों को खासकर पिकनिक के लिए ही बनाया गया है। हर साल छुट्टियों में इन जगहों को बेहतर तरीके से साफ किया जाता है। जिन देशों में भी ये प्लेस हैं, उसे वहां की सरकार ने पिकनिक स्पॉट के रूप में डेवलप कर रखा है। 

1. क्वेकर हिल, डचेज़ काउंटी

कहां- न्यूयॉर्क

न्यूयॉर्क के पावलिंग शहर में क्वेकर हिल स्थित है। हडसन वैली में इसे देखा जा सकता है। यह एक ऐसा गांव है, जो 12 मील तक पहाड़ों और चोटियों में बसा है। यह कनेक्टिकट स्टेट लाइन के पास स्थित है। क्वेकर हिल रोड में हर साल सैंकड़ों लोग पिकनिक के लिए पहुंचते हैं। सड़क के किनारे लगे पेड़, दूर-दूर तक हरियाली और सुहाना मौसम इस प्लेस को अपने आप में बेस्ट बना देता है। क्वेकर हिल के बारे में कहावत है कि यहां कोई भी परिवार पिकनिक करके लौटता है, तो अपने साथ कई यादें ले जाता है। बच्चों के खेलने-कूदने और पूरे परिवार के बैठने के लिए हरी-भरी घास है। यह जगह इतनी साफ है कि लोग यहां खुद गंदगी करने से डरते हैं। लोगों को डर रहता है कि इतनी सुंदर जगह मैली ना हो जाए। 

2. केट सेशन पार्क

कहां- सैन डिएगो

प्रशांत महासागर, मिशन बे और डाउनटाउन सैन डिएगो के दृश्य को देखना है तो आपको माउंट सोलेदाद के केट सेशन पार्क जाना होगा। पैसिफिक बीच के पास 79 एकड़ में बना यह पार्क है। पार्किंग एरिया, बारबिक्यू, पानी कता फव्वारा, टॉयलेट वगैरह की सुविधा यहां है। इसी में दो खेल का मैदान भी है। यहां पिकनिक करके लौटे लोग कहते हैं कि आपके पास अगर सोने की जगह पास में ही मिल गई है, तो आप यहां महीनों गुजार सकते हैं। बस रात में सोने होटल चले जाएं और सुबह-सुबह पार्क आ जाएं। पार्क में खाना बनाने से लेकर बच्चों के खेलने तक की छूट है।

3. डीप कट गार्डेंस

कहां- न्यू जर्सी

न्यू जर्सी के मिडटाउन में डीप कट गार्डेन है। उसमें 54 एकड़ में फैला बगीचा भी है। यहां पर छोटे-छोटे तालाब बने हैं। तालाब का पानी भी काफी साफ रहता है। कोई (KOI) और गोल्ड फिश को यहां तैरते हुए देखा जा सकता है। यहां गुलाब के 52 किस्म के पौधे हैं। यहां भी हरे घास से पूरा मैदान भरा हुआ मिलेगा। यहां के बारे में कहावत है कि छोटे-छोटे तालाब में पानी कोई नहीं भरता है। पेड़ से ही पानी टपकता रहता है और यह भर जाता है। यह पानी साफी भी इसलिए ही रहता है. यहां की खूबसूरती के बारे में कई यूट्यूबर्स ने बेहतरीन बखान किया है। 

4. मोटे पार्क, मेडस्टोन

कहां- यूके

मेडस्टोन एक चर्चित पार्क है। 20000 से ज्यादा बार लोगों ने इस जगह की तस्वीर अपलोड कर टैग किया है। गर्मियों में लोग इस जगह छुट्टियां बिताने जाते हैं। सुबह 8 बजे यह पार्क खुलता है। इसमें फूड फेस्टिवल भी होता है। कैथरीन जेनकिंस के साथ मोटे पार्क प्रोम्स और रॉक द मोटे इस पार्क को बेहतरीन और शानदार बनाते हैं। 450 एकड़ में फैला यह पार्क काफी शांति भरी जगह है। यहां साइकिल ट्रेल्स, बच्चों के खेलने की जगह भी है। यहां 30 एकड़ की एक खूबसूरत झील भी है। गर्मी के दिनों में लोग यहां काफी संख्या में जाते हैं। 

5. ओशियन ग्रोव

कहां- यूएस

आप अगर समुद्र किनारे रेत में पिकनिक का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो ओशियन ग्रोव जाना बेहतर आइडिया हो सकता है। यह एक शांत समुद्र तट है। 1869 में इसे स्थापित किया गया था। यहां सड़क किनारे रंग-बिरंगे स्टाइलिश घर आपको तरोताजा कर देगी। यहां पर घर के बने आइसक्रीम के पार्लर में जाकर ठंडी आइसक्रीम का लुत्फ लेना पूरे शरीर में ठंडक ला देता है। यहां की बेकरी भी काफी शानदार है। आप यहां की कुकीज को भी ट्राय कर सकते हैं। बीच के किनारे बने सड़क पर साइक्लिंक करना परिवार के साथ छोटे-छोटे गेम खेलना काफी यादगार रह जाता है। 

यह भी पढ़ें- New Wage Code: कर्मचारियों को 300 की जगह मिलेगी 450 छुट्टियां, कभी भी करा सकेंगे कैश

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?