कर लीजिए बैग पैक- International Picnic Day पर हम आपको बता रहे हैं दुनिया के 5 बेस्ट पिकनिक स्पॉट

18 जून को इंटरनेशनल पिकनिक डे है। देश और दुनिया में छुट्टियों का वक्त भी शुरू हो चुका है। इस वक्त में लोग पिकनिक मनाने जाते हैं। इसके लिए दुनिया में कई पिकनिक स्पॉट भी डेवलप किए गए हैं। चलिए आपको बताते हैं दुनिया के ऐसे 5 पिकनिक स्पॉट, जो अपने आप में कमाल है।

नई दिल्लीः दुनियाभर में 18 जून को अंतरराष्ट्रीय पिकनिक डे (International Picnic Day) मनाया जाता है। पिकनिक डे को मनाने के पीछे लोग यह कहते हैं कि इससे लोग प्रकृति के प्रति जागरूक होते हैं। दुनियाभर में कई ऐसे प्लेस डेवलप किए गए हैं, जो पिकनिक स्पॉट के रूप में जाने जाते हैं। ऐसे ही दुनिया के 5 बेस्ट पिकनिक स्पॉट के बारे में हम आपको बता रहे हैं। इन जगहों को खासकर पिकनिक के लिए ही बनाया गया है। हर साल छुट्टियों में इन जगहों को बेहतर तरीके से साफ किया जाता है। जिन देशों में भी ये प्लेस हैं, उसे वहां की सरकार ने पिकनिक स्पॉट के रूप में डेवलप कर रखा है। 

Latest Videos

1. क्वेकर हिल, डचेज़ काउंटी

कहां- न्यूयॉर्क

न्यूयॉर्क के पावलिंग शहर में क्वेकर हिल स्थित है। हडसन वैली में इसे देखा जा सकता है। यह एक ऐसा गांव है, जो 12 मील तक पहाड़ों और चोटियों में बसा है। यह कनेक्टिकट स्टेट लाइन के पास स्थित है। क्वेकर हिल रोड में हर साल सैंकड़ों लोग पिकनिक के लिए पहुंचते हैं। सड़क के किनारे लगे पेड़, दूर-दूर तक हरियाली और सुहाना मौसम इस प्लेस को अपने आप में बेस्ट बना देता है। क्वेकर हिल के बारे में कहावत है कि यहां कोई भी परिवार पिकनिक करके लौटता है, तो अपने साथ कई यादें ले जाता है। बच्चों के खेलने-कूदने और पूरे परिवार के बैठने के लिए हरी-भरी घास है। यह जगह इतनी साफ है कि लोग यहां खुद गंदगी करने से डरते हैं। लोगों को डर रहता है कि इतनी सुंदर जगह मैली ना हो जाए। 

2. केट सेशन पार्क

कहां- सैन डिएगो

प्रशांत महासागर, मिशन बे और डाउनटाउन सैन डिएगो के दृश्य को देखना है तो आपको माउंट सोलेदाद के केट सेशन पार्क जाना होगा। पैसिफिक बीच के पास 79 एकड़ में बना यह पार्क है। पार्किंग एरिया, बारबिक्यू, पानी कता फव्वारा, टॉयलेट वगैरह की सुविधा यहां है। इसी में दो खेल का मैदान भी है। यहां पिकनिक करके लौटे लोग कहते हैं कि आपके पास अगर सोने की जगह पास में ही मिल गई है, तो आप यहां महीनों गुजार सकते हैं। बस रात में सोने होटल चले जाएं और सुबह-सुबह पार्क आ जाएं। पार्क में खाना बनाने से लेकर बच्चों के खेलने तक की छूट है।

3. डीप कट गार्डेंस

कहां- न्यू जर्सी

न्यू जर्सी के मिडटाउन में डीप कट गार्डेन है। उसमें 54 एकड़ में फैला बगीचा भी है। यहां पर छोटे-छोटे तालाब बने हैं। तालाब का पानी भी काफी साफ रहता है। कोई (KOI) और गोल्ड फिश को यहां तैरते हुए देखा जा सकता है। यहां गुलाब के 52 किस्म के पौधे हैं। यहां भी हरे घास से पूरा मैदान भरा हुआ मिलेगा। यहां के बारे में कहावत है कि छोटे-छोटे तालाब में पानी कोई नहीं भरता है। पेड़ से ही पानी टपकता रहता है और यह भर जाता है। यह पानी साफी भी इसलिए ही रहता है. यहां की खूबसूरती के बारे में कई यूट्यूबर्स ने बेहतरीन बखान किया है। 

4. मोटे पार्क, मेडस्टोन

कहां- यूके

मेडस्टोन एक चर्चित पार्क है। 20000 से ज्यादा बार लोगों ने इस जगह की तस्वीर अपलोड कर टैग किया है। गर्मियों में लोग इस जगह छुट्टियां बिताने जाते हैं। सुबह 8 बजे यह पार्क खुलता है। इसमें फूड फेस्टिवल भी होता है। कैथरीन जेनकिंस के साथ मोटे पार्क प्रोम्स और रॉक द मोटे इस पार्क को बेहतरीन और शानदार बनाते हैं। 450 एकड़ में फैला यह पार्क काफी शांति भरी जगह है। यहां साइकिल ट्रेल्स, बच्चों के खेलने की जगह भी है। यहां 30 एकड़ की एक खूबसूरत झील भी है। गर्मी के दिनों में लोग यहां काफी संख्या में जाते हैं। 

5. ओशियन ग्रोव

कहां- यूएस

आप अगर समुद्र किनारे रेत में पिकनिक का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो ओशियन ग्रोव जाना बेहतर आइडिया हो सकता है। यह एक शांत समुद्र तट है। 1869 में इसे स्थापित किया गया था। यहां सड़क किनारे रंग-बिरंगे स्टाइलिश घर आपको तरोताजा कर देगी। यहां पर घर के बने आइसक्रीम के पार्लर में जाकर ठंडी आइसक्रीम का लुत्फ लेना पूरे शरीर में ठंडक ला देता है। यहां की बेकरी भी काफी शानदार है। आप यहां की कुकीज को भी ट्राय कर सकते हैं। बीच के किनारे बने सड़क पर साइक्लिंक करना परिवार के साथ छोटे-छोटे गेम खेलना काफी यादगार रह जाता है। 

यह भी पढ़ें- New Wage Code: कर्मचारियों को 300 की जगह मिलेगी 450 छुट्टियां, कभी भी करा सकेंगे कैश

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News