
अभिनेता अनुपम खेर ने न्यूयॉर्क के Times Square पर आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दुनिया की ऐसी मशहूर जगह पर आकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है। अनुपम खेर ने कहा, "उनके दादा योग शिक्षक थे, इसलिए उन्होंने बचपन से ही योग को करीब से देखा है और आज भी योग करते हैं। उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बेहद जरूरी है। उन्होंने इस खास कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आयोजकों का आभार जताया।"