
Diabetes की ये आम दवा ही बढ़ा रही बीमारी? नई रिसर्च ने उड़ाए होश
टाइप 2 डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए सालों से इस्तेमाल हो रही एक आम दवा को लेकर नई रिसर्च ने चेतावनी दी है। स्पेन की यूनिवर्सिटी ऑफ बार्सिलोना की स्टडी के मुताबिक, सल्फोनिल्यूरिया दवाओं का लंबे समय तक इस्तेमाल अग्न्याशय की बीटा कोशिकाओं की कार्यक्षमता को कमजोर कर सकता है। क्या यही वजह है कि समय के साथ दवा बेअसर होने लगती है और डोज बढ़ानी पड़ती है? जानिए पूरी रिपोर्ट और एक्सपर्ट्स की सलाह।