ईरान का पश्चिमी देशों को करारा जवाब, कहा-संयुक्त राष्ट्र हमले की निंदा करने में विफल रहा, अब वैध जवाब जरूरी

Published : Apr 12, 2024, 10:31 PM IST
Israel Iran War

सार

दुनिया की चौधराहट करने वाले पश्चिमी देशों को ईरान ने दो टूक कह दिया है कि इसरायल ने सारे कानूनों को तोड़कर हमला किया।

Iran-Israel conflict: इसरायल से अपना बदला लेने के लिए ईरान तैयार है। दुनिया की चौधराहट करने वाले पश्चिमी देशों को ईरान ने दो टूक कह दिया है कि इसरायल ने सारे कानूनों को तोड़कर हमला किया। संयुक्त राष्ट्र तक इस हमले की निंदा करने में विफल रहा। पश्चिमी देश भी चुप्पी साध गए। ऐसे में एक वैलिड डिफेंस आवश्यक हो गया है।

ईरान अब इसरायल पर हमले की तैयारी में...

दरअसल, गाजा पर इसरायली हमले के दौरान इसरायल ने 1 अप्रैल को ईरान के सीरिया स्थित वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था। इस हमले में दमिश्क में ईरान का वाणिज्य दूतावास नष्ट हो गया था।

इसरायल के इस हमले में निशाने पर सीरिया में लेबनान के हिज़्बुल्लाह आंदोलन के लड़ाके भी थे। समूह ने अक्टूबर से लेबनानी सीमा पर इसरायल के साथ नियमित रूप से घातक गोलीबारी की थी। इसरायल इसी का बदला लेने के लिए यह कर रहा है। उधर, इस हमले के बाद अब ईरान भी हमले की तैयारी में है।

ईरान हमला करने पर अड़ा

ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने बताया कि उन्हें जर्मन विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक के साथ-साथ उनके ब्रिटिश और ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्रियों से फोन आए थे। अब्दुल्लाहियन ने कहा कि उन्होंने उनसे कहा था कि जब ज़ायोनी शासन राजनयिक व्यक्तियों और स्थानों की प्रतिरक्षा का उल्लंघन करता है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद इसकी निंदा करने में विफल रहती है तो वैध रक्षा एक आवश्यकता है। ईरान युद्ध का दायरा बढ़ाना नहीं चाहता है।

अमेरिकी रक्षा मंत्री इसरायल में...

संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने बुधवार को कहा था कि ईरान इसरायल पर एक महत्वपूर्ण हमला शुरू करने की धमकी दे रहा है। उन्होंने गाजा में इसरायल के सैन्य आचरण पर राजनयिक तनाव के बावजूद वाशिंगटन के शीर्ष क्षेत्रीय सहयोगी के लिए दृढ़ समर्थन का वादा किया। उधर, पेंटागन ने बताया कि अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल माइकल कुरिला गुरुवार को रक्षा मंत्री योव गैलेंट के साथ स्थिति पर चर्चा करने के लिए इसरायल में थे।

फ्रांस ने जारी की एडवाइजरी, अमेरिका ने गतिविधियां रोकी

फ़्रांस ने शुक्रवार को अपने नागरिकों को ईरान, इसरायल, लेबनान या फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों की यात्रा न करने की सलाह दी है। इसरायल में अमेरिकी दूतावास ने सुरक्षा के खौफ में राजनयिकों की गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया है। जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा ने तेहरान से आने-जाने वाली उड़ानों का सस्पेंड कर दिया है। हालांकि, मॉस्को और बर्लिन ने ईरान से संयम बरतने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें:

ईद के बाद फिर इसरायल ने मचायी गाजापट्टी में तबाही, भयंकर गोलीबारी में कम से कम 89 लोगों की मौत, आंकड़ा 35 हजार पार

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?
RBI का बड़ा बदलाव: UAE में रहने वाले NRI को बैंक अकाउंट के नियमों में बड़ी राहत-जानें पूरी अपडेट