ईद के बाद फिर इसरायल ने मचायी गाजापट्टी में तबाही, भयंकर गोलीबारी में कम से कम 89 लोगों की मौत, आंकड़ा 35 हजार पार

Published : Apr 12, 2024, 09:53 PM IST
Gaza attack after id

सार

गोलीबारी से बचने के लिए राफा के दक्षिण शहर में भाग रहीं लैला नासिर ने कहा कि वे लोग नुसीरत के साथ ही वहीं करेंगे जैसा उन्होंने खान यूनिस के साथ किया।

Israel massive firing in Gaza: इसरायल और ईरान के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच इसरायली सेना ने मध्य गाजा में भारी गोलीबारी शुरू कर दी है। गाजापट्टी में पिछले कई महीनों से तबाही मचा रहे इसरायल ने एक बार फिर गाजा पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। दरअसल, छह महीना से चल रहे युद्ध को रोकने के लिए शांति वार्ता लगातार जारी है लेकिन बेनतीजा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद भी प्रस्ताव लाकर युद्ध विराम की अपील कर चुका है।

इसरायल के हमले के बारे में मध्य गाजा के लोगों ने कहा कि रात भर मध्य गाजा के नुसीरात में इसरायली हवाई हमले करते रहे और तोपों से बम बरसाते रहे। हर ओर तबाही और विनाश है। बहुत सारे लोग सड़कों पर ही इस हमले के शिकार बन लाश में तब्दील हो गए। यहां रहने वाली 40 वर्षीय लैला नासिर ने बताया कि रात भर गोले और मिसाइलों को सेना फायर करती रही। गोलीबारी से बचने के लिए राफा के दक्षिण शहर में भाग रहीं लैला नासिर ने कहा कि वे लोग नुसीरत के साथ ही वहीं करेंगे जैसा उन्होंने खान यूनिस के साथ किया। दरअसल, इसरायली सेना ने खान यूनिस शहर को पूरी तरह से तबाह करने के बाद वहां से सेना हटा लिया। हमास शासित तटीय फिलिस्तीनी क्षेत्र के अधिकारियों ने शुक्रवार को गाजा के मध्य क्षेत्र में दर्जनों नए हवाई हमलों की सूचना दी।

35 हजार से अधिक मौतें गाजा में हुई

इसरायल पर हमास ने 7 अक्टूबर को हमला किया था। इस हमले में करीब 1170 इसरायलियों को हमास आतंवादियों ने मौत के घाट उतार दिया था। इसका बदला लेने के लिए इसरायल ने हमास को खत्म करने की कसम खाई थी। उस दिन से इसरायल लगातार हमले गाजापट्टी पर कर रहा है। उसने गाजापट्टी को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। इसरायल हमले में गाजा में कम से कम 33,634 लोग मारे गए हैं जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। शुक्रवार को कम से कम 89 लोगों को इसरायली हमले में मारे गए।

यह भी पढ़ें:

ईरान और इसरायल यात्रा करने वालों के लिए भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, जानिए क्यों लिया फैसला

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?