सार
दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
नई दिल्ली। ईरान और इसरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर इसरायल के हमले के बाद ईरान ने भी बदला लेने की ठानी है। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों से आग्रह किया है कि अगली सूचना तक भारतीय नागरिक ईरान या इसरायल की यात्रा करने से परहेज करें।
विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी में क्या-क्या सलाह?
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शुक्रवार (12 अप्रैल) को भारतीय नागरिकों के लिए यात्रा सलाह जारी करते हुए सभी नागरिकों को इसका पालन करने का आग्रह किया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईरान व इसरायल में अनिश्चितता की स्थिति है। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यह सलाह दी जाती है कि सभी भारतीय अगली सूचना तक ईरान या इसरायल की यात्रा करने से परहेज करें। इसके अतिरिक्त, वर्तमान में दोनों में किसी भी देश में रहने वाले भारतीय नागरिकों से आग्रह किया जाता है कि वे तुरंत तेहरान या तेल अवीव में भारतीय दूतावासों में अपना पंजीकरण कराएं।
इसरायल ने किया था ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला
बीते दिनों इसरायल ने सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था। इस हमले में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के सीनियर कमांडर मोहम्मद रज़ा ज़ाहेदी भी शामिल रहे। हालांकि, इस हमले में राजदूत व उनका परिवार सुरक्षित रहा लेकिन दूतावास से सटे सचिवालय की बिल्डिंग पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। इसरायल ने यह हमला ईरान द्वारा आतंकी ग्रुपों के समर्थन करने का आरोप लगाकर किया। दरअसल, बीते साल 7 अक्टूर को इसरायल पर हमास ने हमला कर कत्लेआम मचाया था। इस हमले के बाद इसरायल लगातार गाजापट्टी पर हमला कर रहा है। हमले में गाजापट्टी पूरी तरह से नेस्तनाबूद हो चुका है। तीस हजार से अधिक फिलिस्तीनी लोग गाजापट्टी में मारे जा चुके हैं। लाखों से बेघर हो चुके हैं और दाने-दाने के लिए तड़प रहे हैं। लेकिन फिर भी इसरायल का हमला नहीं रूक रहा।
यह भी पढ़ें: