सार
गुरुवार को सीबीआई ने कविता को अरेस्ट करने की औपचारिकता पूरी कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया।
Kavitha sent to CBI custody: दिल्ली आबकारी नीति केस में अरेस्ट हुई के.कविता को कोर्ट ने सीबीआई कस्टडी दे दी है। राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को बीआरएस एमएलसी कविता को 15 अप्रैल तक की कस्टडी सीबीआई की मंजूर कर ली है। ईडी द्वारा 14 मार्च को कविता को अरेस्ट किया गया था। वह तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में थीं। गुरुवार को सीबीआई ने कविता को अरेस्ट करने की औपचारिकता पूरी कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया।
सीबीआई ने बीते हफ्ते की थी के.कविता से पूछताछ
तिहाड़ जेल में बंद के.कविता से बीते हफ्ते सीबीआई ने पूछताछ की थी। शुक्रवार को सीबीआई ने कविता की पांच दिनों की कस्टडी मांगी। सीबीआई का दावा है कि आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ देने के मामले में के.कवित मुख्य साजिशकर्ता हैं। सीबीआई का दावा है कि गवाहों के बयान, व्हाट्सएप चैट और फाइनेंशियल डाक्यूमेंट्स की पड़ताल में उनके खिलाफ सबूत मिले हैं। कोर्ट को सीबीआई ने बताया कि बीआरएस नेता के.कविता की गिरफ्तारी जरूरी थी क्योंकि कस्टडी में पूछताछ से तमाम सारे सबूत मिल सकते हैं जोकि इस केस की मजबूत कड़ी साबित हो सकते हैं। सीबीआई ने कहा कि मनी ट्रेल का पता लगाने के लिए उसे कविता की कस्टडी चाहिए।
चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के एक दिन पहले किया था अरेस्ट
ईडी ने 14 मार्च को कविता को हैदराबाद में उनके आवास पर रेड के बाद अरेस्ट किया था। ईडी ने कविता पर दिल्ली आबकारी शराब नीति केस में कविता की संलिप्तता का आरोप लगाया है। आरोप है कि दिल्ली आबकारी नीति बनवाने में प्रभावी रहे साउथ ग्रुप का हिस्सा कविता भी थीं। के.कविता को लोकसभा चुनाव के ऐलान के एक दिन पहले ही अरेस्ट किया गया। दिल्ली आबकारी केस में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं। कुछ दिन पहले ही आप सांसद संजय सिंह को जमानत मिली है।
यह भी पढ़ें: