ईरान ने इसरायल से बदला लेने की ठानी, अमेरिका से कहा-वह खुद को इस मामले से अलग रखे...

सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर इसरायली हमले के बाद ईरान ने अमेरिका से दो टूक कहा कि वह इस मामले से खुद को अलग करें। ईरान अपना बदला खुद लेने में सक्षम।

 

Dheerendra Gopal | Published : Apr 6, 2024 10:38 AM IST / Updated: Apr 07 2024, 12:31 AM IST

Iran-Israel conflict: इसरायल और ईरान के बीच टकराहट बढ़ने के साथयुद्ध की स्थितियां बनती दिख रही हैं। सीरिया में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर इसरायली हमले के बाद ईरान ने अमेरिका से दो टूक कहा कि वह इस मामले से खुद को अलग करें। ईरान अपना बदला खुद लेने में सक्षम। दरअसल, इसरायल द्वारा किए गए सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमले के बाद ईरान भी अपना बदला लेने की तैयारी कर रहा है। उधर, मध्य पूर्व में उसके मुख्य प्रतिनिधि हिजबुल्लाह ने यहूदी देश को यह चेतावनी दी कि वह युद्ध के लिए तैयार है।

ईरान ने वाशिंगटन को भेजा लिखित संदेश

ईरान ने इसरायली हमले के बाद वाशिंगटन को एक लिखित संदेश भेजा। इस मैसेज में ईरान ने अमेरिका को नेतन्याहू के जाल में न फंसने की सलाह दी है। ईरानी राष्ट्रपति के राजनीतिक मामलों के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद जमशीदी ने इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का जिक्र करते हुए एक्स पर लिखा कि अमेरिका को अलग हट जाना चाहिए ताकि आप पर आंच न आए। जमशीदी ने बताया कि अमेरिका ने इसरायली हमले के जवाब में ईरान से हमला नहीं करने को कहा है।

पांच दिन पहले यानी 2 अप्रैल को किया था हमला

इसरायल ने सीरिया की राजधानी स्थित ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था। ब्रिटेन स्थित समूह सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इसरायल ने सीरिया की राजधानी पर मिसाइलों से हमला किया। ईरानी दूतावास की इमारत को निशाना बनाया और उसे नष्ट कर दिया। इस हमले में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है। ईरानी मीडिया के अनुसार, दमिश्क में इजरायली हमलों में एनेक्सी बिल्डिंग पूरी तरह से नेस्तनाबू हो गई लेकिन राजदूत पूरी तरह से सुरक्षित बच गए। नूर समाचार एजेंसी ने कहा, दमिश्क में इस्लामिक गणराज्य ईरान के राजदूत होसैन अकबरी और उनके परिवार को इजरायली हमले में कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

यह भी पढ़ें:

इजरायल ने सीरिया में ईरानी दूतावास पर किया एयरस्ट्राइक, कम से कम 8 लोग मारे गए

Share this article
click me!