सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के वीडियो में ये भी देखा गया है कि पाकिस्तानी सेना के सदस्य हाथों में बंदूक लेकर खिलाड़ियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम। इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने खेलों को छोड़कर दूसरे एक्टिविटी की वजह से ज्यादा चर्चा में है। क्रिकेट टीम खेल के मैदान से बाहर एक ऐसा अभ्यास कर रही है, जिसको लेकर क्रिकेट प्रेमी सवाल उठा रहे हैं। हाल में उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वो देश के आर्मी के जवानों के साथ ट्रेनिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वे लोग पहाड़ी इलाकों मे हाथों में पत्थर लेकर चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इस तरह से ट्रेनिंग क्रिकेट के हिसाब से बेहद बेतुकी मालूम पड़ती है। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा करने से उनके फिजिकल फिटनेस और मेंटल पावर के लिए सही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के वीडियो में ये भी देखा गया है कि पाकिस्तानी सेना के सदस्य हाथों में बंदूक लेकर खिलाड़ियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं।आमतौर पर बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण से जुड़े क्रिकेटरों को सैनिक की तरह प्रशिक्षण लेते हुए देखने से कई लोगों ने क्रिकेट में इसकी प्रासंगिकता पर सवाल उठाया है। आलोचकों का तर्क है कि इस तरह के प्रशिक्षण तरीकों से सीधे तौर पर क्रिकेट के मैदान पर बेहतर प्रदर्शन नहीं हो सकता है और इससे खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा भी हो सकता है।
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के ट्रेनिंग पर लोगों के रिएक्शन
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के ट्रेनिंग पर सोशल मीडिया पर लोग काफी कमेंट भी कर रहे हैं। एक पाकिस्तानी यूजर ने कहा कि हमारे क्रिकेटरों का ऐसा अपमान क्यों। क्या इससे उनके कौशल में सुधार होगा? मुझे उनके लिए खेद है। एक दूसरे यूजर ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य क्या था? क्या सेना को लगा कि उनमें अनुशासन की कमी है?" हालांकि, ये पहली बार नहीं है, जब क्रिकेट टीम ने सैन्य अभ्यास में भाग लिया हो। इससे पहले पाक क्रिकेटरों ने रस्सियों पर चढ़ने और ऊंची दीवारों से कूदने जैसी अभ्यासों में भाग लिया है।
ये भी पढ़ें: रमजान के पवित्र महीने में पाकिस्तान की मस्जिद में मौलाना ने 13 साल के लड़के का किया रेप, आवाम ने दिया रिएक्शन