स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की दिखी दिमाग घुमा देने वाली तस्वीर, वीडियो फुटेज देख खुद पर नहीं होगा यकीन

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कल शुक्रवार (5 अप्रैल) को 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान शहर के बीचों-बीच खड़े स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की दिमाग घुमा देने वाली फुटेज स्टैच्यू के सबसे ऊपर में लगे कैमरे में कैद हो गई।

स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कल शुक्रवार (5 अप्रैल) को 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान शहर के बीचों-बीच खड़े स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की दिमाग घुमा देने वाली फुटेज स्टैच्यू के सबसे ऊपर में लगे कैमरे में कैद हो गई। भूकंप के झटके की वजह से स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पूरी तरह से हिलने लगा। इसके अलावा न्यूयॉर्क और फिलाडेल्फिया की गगनचुंबी इमारतों में भी भयानक कंपन देखने को मिली। हालांकि, इसके वजब से न तो स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को कोई नुकसान हुआ और न ही किसी इमारत को, लेकिन इस दिल दहला देने वाली तस्वीरों ने लोगों के होश उड़ा दिए।

 

Latest Videos

 

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में भूकंप के झटके महसूस होने के मात्र एक दिन पहले स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से जुड़ी एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुई, जिसको देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो जैसे कोई मूवी का सीन हो। जी हां, न्यूयॉर्क शहर में आए तूफान के दौरान स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर बिजली गिरती हुई दिखाई दे रही है। तूफान के दौरान स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर बिजली गिरती हुई दिखाई दे रही है।

भूकंप के झटके से हिला न्यूयॉर्क

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने बीते दिनों अमेरिकी शहर में महसूस किए गए भूकंप के झटके को पिछली सदी में पूर्वी तट पर आए सबसे बड़े भूकंपों में से एक बताया है।।शुक्रवार को आए भूकंप का केंद्र न्यूयॉर्क शहर से लगभग 64 किलोमीटर पश्चिम में मध्य न्यू जर्सी के टेवक्सबरी में था। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि यह सुबह 10:20 बजे ET (1420 जीएमटी) के ठीक बाद 4.7 किलोमीटर की गहराई पर हुआ। इस दौरान स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि अगर उन्हें झटके महसूस हों तो वे फर्नीचर के नीचे, दरवाजे के पास या दीवार के बगल में छिप जाएं।

ये भी पढ़ें: उम्र के बेहद आखिरी पड़ाव में इस भारतीय महिला को मिली US की नागरिकता, आंकड़े जान चौंक जाएंगे आप

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट