स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की दिखी दिमाग घुमा देने वाली तस्वीर, वीडियो फुटेज देख खुद पर नहीं होगा यकीन

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कल शुक्रवार (5 अप्रैल) को 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान शहर के बीचों-बीच खड़े स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की दिमाग घुमा देने वाली फुटेज स्टैच्यू के सबसे ऊपर में लगे कैमरे में कैद हो गई।

स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में कल शुक्रवार (5 अप्रैल) को 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान शहर के बीचों-बीच खड़े स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की दिमाग घुमा देने वाली फुटेज स्टैच्यू के सबसे ऊपर में लगे कैमरे में कैद हो गई। भूकंप के झटके की वजह से स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पूरी तरह से हिलने लगा। इसके अलावा न्यूयॉर्क और फिलाडेल्फिया की गगनचुंबी इमारतों में भी भयानक कंपन देखने को मिली। हालांकि, इसके वजब से न तो स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को कोई नुकसान हुआ और न ही किसी इमारत को, लेकिन इस दिल दहला देने वाली तस्वीरों ने लोगों के होश उड़ा दिए।

 

Latest Videos

 

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में भूकंप के झटके महसूस होने के मात्र एक दिन पहले स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से जुड़ी एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुई, जिसको देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो जैसे कोई मूवी का सीन हो। जी हां, न्यूयॉर्क शहर में आए तूफान के दौरान स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर बिजली गिरती हुई दिखाई दे रही है। तूफान के दौरान स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर बिजली गिरती हुई दिखाई दे रही है।

भूकंप के झटके से हिला न्यूयॉर्क

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने बीते दिनों अमेरिकी शहर में महसूस किए गए भूकंप के झटके को पिछली सदी में पूर्वी तट पर आए सबसे बड़े भूकंपों में से एक बताया है।।शुक्रवार को आए भूकंप का केंद्र न्यूयॉर्क शहर से लगभग 64 किलोमीटर पश्चिम में मध्य न्यू जर्सी के टेवक्सबरी में था। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि यह सुबह 10:20 बजे ET (1420 जीएमटी) के ठीक बाद 4.7 किलोमीटर की गहराई पर हुआ। इस दौरान स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से आग्रह किया है कि अगर उन्हें झटके महसूस हों तो वे फर्नीचर के नीचे, दरवाजे के पास या दीवार के बगल में छिप जाएं।

ये भी पढ़ें: उम्र के बेहद आखिरी पड़ाव में इस भारतीय महिला को मिली US की नागरिकता, आंकड़े जान चौंक जाएंगे आप

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts