UK पीएम ऋषि सुनक ने क्रिकेट में आजमाए दो-दो हाथ, इंग्लैंड के इस धाकड़ गेंदबाज का किया सामना, देखें वीडियो

ब्रिटिश पीएम सुनक ने अपने क्रिकेट कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद अन्य छोटे-बड़े क्रिकेटरों के साथ भी बातचीत की और बहुत ही उत्साह के साथ लोगों से मिलते हुए दिखाई दिए।

sourav kumar | Published : Apr 6, 2024 9:10 AM IST

UK पीएम ऋषि सुनक। ऐसा हर दिन नहीं होता कि आपको ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ क्रिकेट खेलते हुए देखने का मौका मिले।UK के पीएम हाल ही में एक नेट सेशन के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ जुड़े। उन्होंने इस दौरान रिकॉर्ड किए गए कुछ वीडियो क्लिप को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें वो इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ आग-उगलती गेंदों का सामना करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

ब्रिटिश पीएम सुनक ने अपने क्रिकेट कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद अन्य छोटे-बड़े क्रिकेटरों के साथ भी बातचीत की और बहुत ही उत्साह के साथ लोगों से मिलते हुए दिखाई दिए। उन्होंने लोगों के साथ फोटो भी लिया और छोटे क्रिकेटरों के साथ क्रिकेट भी खेला। बता दें कि ऋषि सुनक एक बहुत ही बड़े क्रिकेट प्रेमी है।

 

 

वो अक्सर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं। हालांकि, इस बार वो किसी खास काम के लिए इंग्लैंड के क्रिकेटरों से मुलाकात की। उन्होंने 026 और 2030 में टी20 विश्व कप मैचों की मेजबानी करने वाले शहरों में £35 मिलियन पाउंड का निवेश करने वाले हैं। ये क्रिकेटरों को लाभ पहुंचाने के लिए काम आएगा।

प्रधानमंत्री सुनक ने कहा कि मुझे क्रिकेट पसंद है

प्रधानमंत्री सुनक ने कहा कि मुझे क्रिकेट पसंद है, यह कोई नई बात नहीं है। मुझे ख़ुशी है कि आज हम और भी युवाओं को खेल में आने के लिए समर्थन दे रहे हैं।हम 900,000 से अधिक युवाओं को क्रिकेट खेलने में मदद करने के लिए जमीनी स्तर के क्रिकेट में £35 मिलियन का निवेश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: कनाडा के चुनावों में हस्तक्षेप के आरोपों का भारत ने किया खंडन, कहा-'दूसरे देशों की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप करना हमारी नीति नहीं'

Share this article
click me!