Iran fired missiles at Israel: मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इजरायल का लेबनान में मचायी जा रही तबाही के बाद अब ईरान ने नया मोर्चा खोल दिया है। ईरान ने मंगलवार को इजरायल पर एक बार फिर मिसाइलें दागी है। उसने करीब आधा घंटा तक हमला किया। ईरान ने पूरे इजराइल पर 180 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। हालांकि, अमेरिका ने ईरान को ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी थी। इजरायली सेना ने ईरान के हमले की जानकारी देते हुए कहा कि उसके सभी नागरिक बम शेल्टर्स में हैं। उधर, ईरान ने कहा कि हसन नसरल्लाह की शहादत का यह पहला बदला था। अभी तो शुरूआत हुई है।
इजरायली सेना ने मंगलवार को कहा कि ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागी हैं और देश के सभी नागरिक बम आश्रयों में हैं। इजराइली सेना के प्रवक्ता डैनियल हागारी ने कहा कि ईरान को हमले का नतीजा भुगतना होगा। हमारे पास प्लान है और हम समय और स्थान तय करके कार्रवाई करेंगे। इजरायली विदेश मंत्रालय ने भी इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) का हवाला देते हुए रात 10.08 बजे कहा कि मिसाइलें कुछ देर पहले दागी गई थीं।
यह हमला लेबनान में हिजबुल्लाह को निशाना बनाने के लिए इजरायल के जमीनी हमले के बीच हुआ है। बीते 27 सितंबर को इजरायली सेना ने एयर स्ट्राइक कर हिजबुल्लाह के चीफ कमांडर हसन नसरल्लाह को लेबनान के बेरूत में मार डाला है। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक शीर्ष अधिकारी बेरूत में इजरायली हमलों में मारे गए थे।
अमेरिका ने इजरायल की मदद के लिए अपनी सेना को कहा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने हमला के पहले ईरान को ऐसा करने से रोका। लेकिन चेतावनी के बाद भी ऐसा नहीं करने पर अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन ने अपनी सेना को इजराययल की मदद के लिए आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें:
लेबनान में भारतीयों को तुरंत देश छोड़ने का आदेश, हेल्प लाइन जारी…