Video: ईरान ने इजरायल पर दागी मिसाइलें, मिडिल ईस्ट में और बढ़ा तनाव

इजरायल द्वारा लेबनान में हिजबुल्लाह को निशाना बनाए जाने के बाद, ईरान ने इजरायल पर मिसाइल हमले किए हैं। इजरायली सेना ने पुष्टि की है कि हमले हुए हैं और नागरिकों को बम आश्रयों में जाने का निर्देश दिया गया है।

Dheerendra Gopal | Published : Oct 1, 2024 5:10 PM IST / Updated: Oct 02 2024, 12:46 AM IST

Iran fired missiles at Israel: मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इजरायल का लेबनान में मचायी जा रही तबाही के बाद अब ईरान ने नया मोर्चा खोल दिया है। ईरान ने मंगलवार को इजरायल पर एक बार फिर मिसाइलें दागी है। उसने करीब आधा घंटा तक हमला किया। ईरान ने पूरे इजराइल पर 180 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। हालांकि, अमेरिका ने ईरान को ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी थी। इजरायली सेना ने ईरान के हमले की जानकारी देते हुए कहा कि उसके सभी नागरिक बम शेल्टर्स में हैं। उधर, ईरान ने कहा कि हसन नसरल्लाह की शहादत का यह पहला बदला था। अभी तो शुरूआत हुई है।

 

Latest Videos

 

इजरायली सेना ने मंगलवार को कहा कि ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागी हैं और देश के सभी नागरिक बम आश्रयों में हैं। इजराइली सेना के प्रवक्ता डैनियल हागारी ने कहा कि ईरान को हमले का नतीजा भुगतना होगा। हमारे पास प्लान है और हम समय और स्थान तय करके कार्रवाई करेंगे। इजरायली विदेश मंत्रालय ने भी इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) का हवाला देते हुए रात 10.08 बजे कहा कि मिसाइलें कुछ देर पहले दागी गई थीं।

यह हमला लेबनान में हिजबुल्लाह को निशाना बनाने के लिए इजरायल के जमीनी हमले के बीच हुआ है। बीते 27 सितंबर को इजरायली सेना ने एयर स्ट्राइक कर हिजबुल्लाह के चीफ कमांडर हसन नसरल्लाह को लेबनान के बेरूत में मार डाला है। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक शीर्ष अधिकारी बेरूत में इजरायली हमलों में मारे गए थे।

अमेरिका ने इजरायल की मदद के लिए अपनी सेना को कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने हमला के पहले ईरान को ऐसा करने से रोका। लेकिन चेतावनी के बाद भी ऐसा नहीं करने पर अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन ने अपनी सेना को इजराययल की मदद के लिए आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें:

लेबनान में भारतीयों को तुरंत देश छोड़ने का आदेश, हेल्प लाइन जारी…

Share this article
click me!

Latest Videos

एक साथ 5 युद्ध कर रहे इजराइल के ताकत की INSIDE कहानी
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |
Varanasi Sai : काशी के मंदिरों से क्यों हटाई गई साईं बाबा की प्रतिमाएं ?
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई