ईरान ने इजरायल पर कर दी ड्रोन और मिसाइलों की बारिश, आखिर क्यों तेहरान ने यहूदी देश पर किया हमला?

Published : Apr 14, 2024, 09:52 AM ISTUpdated : Apr 14, 2024, 10:25 AM IST
Iran israel conflict

सार

ईरान ने इजरायल पर ये हमला इसलिए किया है क्योंकि बीते 1 अप्रैल को सीरिया की राजधानी दश्मिक इजरायली सेना के हमले में ईरान के कुल 12 सैनिकों की मौत हो गई थी, जिसमें 2 टॉप अधिकारी भी शामिल थे।

ईरान- इजरायल युद्ध। ईरान ने शनिवार (13 अप्रैल) की रात को इजरायल पर हमला कर दिया है। इस दौरान तेहरान ने 100 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन की बारिश कर दी। हमले के बाद यहूदी मुल्क ने भी तत्परता दिखाते हुए इस्लामिक देश की तरफ से दागे गए मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। इजरायली सेना ने एक बयान जारी कर कहा कि हम ईरान के हम हमले के लिए तैयार है। हम लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए हैं।

बता दें कि ईरान ने इजरायल पर ये हमला इसलिए किया है क्योंकि बीते 1 अप्रैल को सीरिया की राजधानी दश्मिक इजरायली सेना के हमले में ईरान के कुल 12 सैनिकों की मौत हो गई थी, जिसमें 2 टॉप अधिकारी भी शामिल थे। ये हमला ईरानी दूतावास में किया गया था। हालांकि, इस हमले के बाद इजरायल ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन ईरान ने यहूदियों को ही हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया था।

ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी

ईरान ने हमले के बाद इजरायल के सबसे करीबी मित्र देश अमेरिका को चेतावनी भी जारी कर दी है कि वो हमारे आपसी मामले में दखल न दें। इस्लामिक देश हमले की संकेत पहले ही दे दिए थे कि वो यहूदियों पर जरूर हमला करेगा। इस पश्चिमि खाड़ी देश में छिड़े नए विवाद में क्षेत्रीय तनाव में बढ़ोतरी ला दी है, क्योंकि इजरायल पहले से ही हमास के साथ युद्ध में व्यस्त है। इसके बाद अब तेहरान के साथ जारी विवाद ने माहौल बिगाड़ कर रख दिया है। इस पर भारत ने भी प्रतिक्रिया दी है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने पर जोर दिया है।

ईरान पर इजरायल ने लगाए आरोप

इजरायल ईरान पर आरोप लगाता रहा है कि वो हमास को युद्ध में मदद कर रहा है, क्योंकि ईरान समर्थक हिज्जबुल यहूदियों पर लेबनान की तरफ से हमला करते हैं। हालांकि, ईरान ने इस बात से इनकार किया है। हमास के साथ जारी जंग में ईरान पर लगातार हमास को मदद पहुंचाने का आरोप यहूदी देश ने लगाया है। इस 6 महीने से जारी जंग में अब तक 33 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है और 50 हजार से ज्यादा लोग घायल हो चुके है।

ये भी पढ़ें: ईरान के इजरायल पर हमले के बाद दुनिया में हड़कंप, भारत ने जताई चिंता, दी प्रतिक्रिया

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Sydney Bondi Beach Shooting: आतंकी बाप-बेटे ने 6 लाइसेंसी बंदूकों से गोलियां चलाईं
अमेरिका में H-1B और H-4 वीजा पर सोशल मीडिया जांच आज से, जान लें ट्रंप प्रशासन की नई गाइडलाइन