
वर्ल्ड डेस्क। ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष चल रहा है। किसी भी समय खुली जंग शुरू होने का खतरा है। इस बीच अमेरिका ने मध्य पूर्व में अपने B-52 बॉम्बर (B-52 Bombers) विमान को तैनात किया है। यह एक महाबली विमान है जो एक ही वार में दुश्मन को तबाह कर सकता है।
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) ने इजरायल की चल रही सैन्य कार्रवाइयों का "कड़ा जवाब" देने की बात कही है। यह बयान लेबनान में इजरायली कमांडो छापे सहित हवाई हमलों में वृद्धि के बाद आया है।
खामेनेई ने कहा, "शत्रुओं, अमेरिका और जायोनी शासन (इजरायल) दोनों को यह जान लेना चाहिए कि उन्हें निश्चित रूप से करारा जवाब मिलेगा।" इस बीच खामेनेई के सलाहकार कमाल खर्राजी ने ईरान की परमाणु क्षमता का हवाला देते हुए कहा है कि अगर ईरान को अस्तित्व का खतरा पैदा होता है तो वह अपनी परमाणु नीति पर पुनर्विचार कर सकता है।
ईरान ने 1 अक्टूबर को इजरायल पर 200 से अधिक मिसाइल से अटैक किया था। इसके बाद इजरायल ने 26 अक्टूबर को करीब 100 लड़ाकू विमानों से ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमला किया। इसमें चार ईरानी सैनिक मारे गए। इजरायल का दावा है कि हवाई हमलों ने ईरान की मिसाइल और एयर डिफेंस क्षमताओं को काफी नुकसान पहुंचाया है। ईरान ने जवाबी कार्रवाई की कसम खाई है।
क्यों खास है अमेरिका का B-52 बॉम्बर विमान?
अमेरिकी वायु सेना दुश्मन पर भारी हमला करने के लिए B-52H बॉम्बर का इस्तेमाल करती है। यह बड़े आकार बेहद ताकतवर विमान है। 48.5 मीटर लंबा और 56.4 मीटर चौड़ा यह विमान 1 हजार किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भरता है। विमान का वजन लगभग 83,250 किलोग्राम है। यह अधिकतम 220,000 किलोग्राम वजन के साथ उड़ान भर सकता है।
यह विमान इतना बड़ा और भारी है कि इसे उड़ने के लिए 8 इंजन से ताकत मिलती है। B-52H विमान अपने साथ 31,751 किलोग्राम के हथियार ले जाता है। परमाणु हमला करना हो तो यह 12 AGM-129 एडवांस क्रूज मिसाइल, 20 AGM-86A हवा से जमीन पर मार करने वाले क्रूज मिसाइल और 8 बम ले जा सकता है। इतने अधिक परमाणु हथियार के साथ यह विमान एक ही वार में अपने दुश्मन को तबाह कर सकता है।
पारंपरिक हमला करना हो तो यह विमान 8 AGM-84 हार्पून मिसाइलें, 4 AGM-142 रैप्टर मिसाइलें, 51,500 पाउंड के बम, 301,000 पाउंड के बम, 20 AGM-86C पारंपरिक एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइलें, 12 संयुक्त स्टैंड-ऑफ हथियार (JSOW), 12 संयुक्त प्रत्यक्ष-हमला करने वाले हथियार और 16 विंड-करेक्टेड म्यूनिशन डिस्पेंसर (WCMD) ले जा सकता है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।