Israel Iran War: ईरान के मिसाइल हमले से इजरायल में भारी तबाही, 86 घायल, देखें 10 खास तस्वीरें

Published : Jun 22, 2025, 04:08 PM IST

Israel Iran Conflict: इजरायल और ईरान के बीच 10 दिन से चली आ रही लड़ाई रविवार को तेज हो गई। अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला किया। इसके जवाब में ईरान ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से अटैक किया।

PREV
110

ईरान ने इजरायल पर 30 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इसके चलते इजरायल के कई हिस्सों में सायरन बजने लगे। यरुशलम में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम ईरान द्वारा दागे गए सभी मिसाइलों को रोक नहीं सका। कई मिसाइल नागरिक आबादी वाले इलाके में गिरे, जिसके चलते भारी तबाही हुई है।

210

ईरानी मिसाइल गिरने से कई बहुमंजिला इमारतें खंडहर में बदल गईं। लोग जान बचाकर भागते दिखे। कई घरों को नुकसान पहुंचा है। हमला होने के बाद राहत और बचाव अभियान चलाया गया। बचाव कर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

310

ईरान की सेना ने कहा कि उन्होंने इजरायल में बेन गुरियन एयरपोर्ट सहित कई जगहों को निशाना बनाया है। इसके लिए लंबी दूरी तक मार करने वाली तरल और ठोस ईंधन मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि टारगेट पर एयरपोर्ट, एक "जैविक अनुसंधान केंद्र", रसद ठिकाने और कमांड एंड कंट्रोल सेंटर थे।

410

इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रविवार को किए गए ईरानी मिसाइल हमलों में कम से कम 86 लोग घायल हुए हैं। इनमें से दो की हालत मध्यम है। 77 की हालत ठीक है। चार पीड़ित गंभीर स्थिति में हैं।

510

टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, ईरान से लॉन्च किए गए एक बैलिस्टिक मिसाइल ने हाइफा शहर पर हमला किया। यहां कोई सायरन नहीं बजा था। रविवार को पूरे इजरायल में जोरदार धमाके सुनाई दिए।

610

मध्य और उत्तरी इजरायल में बैलिस्टिक मिसाइलों के हमलों की रिपोर्ट के बाद सुरक्षा बलों ने नागरिकों को अगले आदेश तक बम शेल्टर में रहने के लिए कहा है। यह निर्देश ईरान के टॉप राजनयिक द्वारा अमेरिकी हमलों के "हमेशा के लिए परिणाम" की चेतावनी दिए जाने के कुछ समय बाद आया।

710

13 जून को इजरायल ने ईरान के परमाणु केंद्रों पर हमला किया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच जंग चल रही है। 10 दिन की लड़ाई में 2,835 इजरायली लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 23 गंभीर रूप से घायल हैं।

810

रविवार को ईरान द्वारा लॉन्च किया गया एक मिसाइल तेल अवीव के आवासीय इलाके में गिरा, जिसके चलते 20 लोग घायल हो गए। यहां कई घर मलबे में बदल गए। मिसाइल अटैक के बाद राहतकर्मी मौके पर पहुंचे और मलबे में फंसे लोगों की तलाश की।

910

ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल ने उत्तरी तेल अवीव में एक चार मंजिला अपार्टमेंट बिल्डिंग में बड़ा छेद कर दिया। मिसाइल ने बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल को तहस-नहस कर दिया। इसने बिल्डिंग की दीवारों के कंक्रीट को भी फाड़ दिया और खिड़कियों को तोड़ दिया। अपार्टमेंट के अंदर से निकला मलबा, जैसे गद्दे के टुकड़े, बाहर कटे हुए पेड़ों पर बिखरे पड़े थे।

1010

इजरायल ने इस तरह सड़क किनारे बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर ईरान पर हमला करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद कहा। 

Read more Photos on

Recommended Stories