Published : Jun 22, 2025, 01:09 PM ISTUpdated : Jun 22, 2025, 01:10 PM IST
Iran Israel War 10th Day Updates: ईरान-इजराइल युद्ध को 10 दिन हो चुके हैं। इसी बीच अमेरिका ने रविवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे ईरान के 3 न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया। अमेरिका ने ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फहान में हमले किए।
ईरान-इजराइल युद्ध के बीच अमेरिका ने ईरान को तगड़ा झटका देते हुए उसके तीन अहम परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज और इस्फहान में बंकर बस्टर बम से तबाही मचा दी है।
28
ईरान की फोर्डो न्यूक्लियर साइट पर बरसाए 6 बंकर बस्टर बम
अमेरिका ने भारतीय समय के मुताबिक, रविवार सुबह साढ़े 4 बजे के करीब ईरान की फोर्डो न्यूक्लियर साइट पर एक के बाद एक 6 बंकर बस्टर बम बरसाए।
38
हमलों के बाद अमेरिका ने दी ईरान को बड़ी चेतावनी
इन हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान को धमकाते हुए साफ कहा कि अब उसे शांति की तरफ बढ़ना चाहिए। अगर वो ऐसा नहीं करता है, तो अभी और बड़े हमले किए जा सकते हैं।
वहीं, ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- मैं और ट्रंप मानते हैं कि ताकत से ही शांति आ सकती है। पहले ताकत दिखाओ, शांति अपने आप आती है।
58
ईरान ने भी इजराइल के 10 से ज्यादा शहरों पर दागीं मिसाइलें
अमेरिकी हमले के जवाब में ईरान ने भी इजराइल के 10 से ज्यादा शहरों पर मिसाइलें दागीं हैं। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स के मुताबिक, उन्होंने इजराइल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला करते हुए तेल अवीव और हाइफा जैसे शहरों को टारगेट किया है।
68
ईरानी हमले से तेल अवीव में 11 लोगों के घायल होने की खबर
ईरान के हमले में तेल अवीव शहर में 11 लोगों के घायल होने की खबर है। शहर के बेन गुरियन एयरपोर्ट समेत कई अन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इजराइल के कई शहरों में सायरन की आवाजें सुनाई दे रही हैं। लोगों को बम शेल्टर्स में छुपने के लिए कहा गया है।
78
ईरान ने इजराइल के खिलाफ शुरू किया ‘ऑपरेशन ऑनेस्ट प्रॉमिस 3’
ईरान ने तेल अवीव में बेन गुरियन एयरपोर्ट समेत कई अहम ठिकानों पर हमले किए। उसने इन हमलों को ‘ऑपरेशन ऑनेस्ट प्रॉमिस 3’ नाम दिया है। इन हमलों में लंबी दूरी की मिसाइलें दागी गईं, जिनमें बेहद ताकतवर विस्फोटक लगे थे।
88
ईरान ने हमले को बताया अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन
वहीं, ईरान ने उसके परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों को अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन बताते हुए कहा कि उस पर ये अटैक उस वक्त किया गया, जब इस पर डिप्लोमैटिक तरीके से बातचीत चल रही थी।