Iran-Israel War 8th Day: ईरान-इजराइल के बीच युद्ध का आज (शुक्रवार) 20 जून को आठवां दिन है। अब तक दोनों देशों ने एक-दूसरे पर जमकर बम बरसाए हैं। इसी बीच, एक मुस्लिम देश ने ईरान का साथ देने से साफ इनकार कर दिया है।
ईरान-इजराइल में पिछले 8 दिनों से जंग जारी है। इजराइल ने जहां ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया, वहीं ईरान ने इजराइल के सरकारी दफ्तरों, अस्पताल और स्टॉक एक्सचेंज पर हमला किया है।
27
लेबनानी संसद के स्पीकर बोले- हम ईरान का साथ नहीं देंगे
ईरान-इजराइल युद्ध के बीच लेबनानी संसद के स्पीकर और ईरान समर्थित हिजबुल्लाह के सहयोगी नबीह बेरी ने साफ कहा है कि इस जंग में लेबनान ईरान का साथ नहीं देगा।
37
ईरान का साथ दिया तो हमें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी
लेबनानी संसद के स्पीकर नबीह बेरी ने कहा- ईरान को हमारी जरूरत नहीं है। मुझे पूरा यकीन है कि इजराइल के खिलाफ जंग में लेबनान ईरान के साथ खड़ा नहीं होगा। वरना हमें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।
वहीं जंग के आठवें दिन शुक्रवार 20 जून को ईरान ने इजराइल के बीर्शेबा शहर पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया। ये मिसाइल माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के नजदीक गिरी, जिससे कई कारों में आग लग गई।
57
19 जून को ईरान ने इजराइल के अस्पताल पर किया था हमला
इससे पहले 19 जून को भी ईरान ने बीर्शेबा के एक अस्पताल पर मिसाइल हमला किया था, जिसमें 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
67
19 जून को इजराइल के कॉलेज-अस्पताल पर ईरान ने गिराए बम
इससे पहले ईरान ने इजराइल के रेहोवोट शहर में वाइजमैन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस को काफी नुकसान पहुंचाया। इसके अलावा 19 जून को सोरोका हॉस्पिटल पर हमला किया, जिससे बड़ी संख्या में लोग घायल हुए।
77
8 दिन की जंग में ईरान के 657 तो इजराइल के 24 लोगों की मौत
8 दिन की जंग में अब तक ईरान के 657 नागरिक मारे गए हैं, जबकि 2037 घायल हैं। वहीं, इजराइली के 24 लोग मारे गए हैं जबकि 600 से ज्यादा घायल हैं।