Iran Israel War: ईरान ने दागी क्लस्टर बम मिसाइल, इजरायल करने लगा त्राहिमाम, जानिए कैसे काम करता है ये खतरनाक हथियार

Published : Jun 20, 2025, 03:47 PM ISTUpdated : Jun 20, 2025, 03:54 PM IST

Iran Israel Missile: 19 जून को ईरान (Iran) द्वारा इज़राइल (Israel) पर दागी गई मिसाइल में क्लस्टर बम (Cluster Bomb) का इस्तेमाल हुआ, जिससे नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता उठी है। जानिए क्या होता है क्लस्टर बम और क्यों है ये हथियार विवादों में।

PREV
16
क्लस्टर बम मिसाइलों से त्राहिमाम

Iran-Israel War: ईरान (Iran) ने इजरायल (Israel) में अपने क्लस्टर बम मिसाइलों से त्राहिमाम मचा दिया है। गुरुवार को ईरान की दागी गई मिसाइल ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। इज़राइली रक्षा बल (IDF) ने पुष्टि की कि दागी गई मिसाइलों में से एक में क्लस्टर बम (Cluster Bomb) लगा था। यह इस संघर्ष में पहली बार है जब ऐसी विध्वंसक तकनीक का उपयोग हुआ है।

26
क्या होता है क्लस्टर बम?

क्लस्टर बम कोई साधारण हथियार नहीं होता। ये एक 'मल्टी-वॉरहेड मिसाइल' की तरह काम करता है जो एक ही विस्फोट की जगह कई छोटे बमों (submunitions) को हवा में छोड़ता है।

जैसा कि IDF ने बताया, 19 जून को दागे गए मिसाइल का वॉरहेड जमीन से लगभग 7 किलोमीटर ऊपर फटा और लगभग 20 छोटे बमों को 8 किलोमीटर क्षेत्र में बिखेर दिया। ये छोटे बम बिना किसी गाइडेंस के सीधे नीचे गिरते हैं और टकराने पर फटते हैं।

36
क्यों विवादों में रहता है क्लस्टर बम?

इस हथियार का सबसे बड़ा संकट यह है कि यह अंधाधुंध तबाही मचाता है। कई बार गिराए गए छोटे बम तुरंत नहीं फटते और जमीन पर निष्क्रिय (Unexploded Ordnance) रह जाते हैं जो आम लोगों के लिए भयंकर खतरा बन जाते हैं।

आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक डेरिल किमबॉल के अनुसार, यह हथियार खासतौर से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बहुत खतरनाक है क्योंकि यह लंबे समय तक नागरिकों की जान जोखिम में डालता है।

46
कितना नुकसान हुआ इस हमले में?

इस हमले (Iran Israel War) में एक सबम्युनिशन इज़राइल के अज़ोर (Azor) नामक कस्बे में एक घर पर गिरा जिससे सामग्री नुकसान हुआ। हालांकि, किसी की जान जाने की खबर नहीं है।

इज़राइली होम फ्रंट कमांड ने तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) के ज़रिए चेतावनी जारी की कि हम पर एक ऐसा मिसाइल हमला हुआ है जो क्षेत्र में कई छोटे बम बिखेर सकता है। इन बमों में से कुछ नहीं फटे होंगे, कृपया किसी भी संदिग्ध वस्तु को न छुएं और तुरंत 100 नंबर पर संपर्क करें।

56
कैसे अलग होता है यह पारंपरिक मिसाइल से?

जहां पारंपरिक बैलिस्टिक मिसाइल एक ही जगह विस्फोट करती है, वहीं क्लस्टर बम कई इलाकों में एकसाथ तबाही मचाते हैं।

एक वरिष्ठ इज़राइली अधिकारी के मुताबिक, हर सबम्युनिशन का धमाका छोटा होता है लेकिन इसके व्यापक फैलाव के कारण यह कहीं ज्यादा खतरनाक बन जाता है।

66
क्या बैन हैं ये हथियार?

2008 में 'कन्वेंशन ऑन क्लस्टर म्यूनिशन' (Convention on Cluster Munitions) नामक अंतरराष्ट्रीय संधि द्वारा ऐसे हथियारों पर प्रतिबंध लगाया गया था। अब तक 111 देशों और 12 संस्थाओं ने इस संधि पर हस्ताक्षर किए हैं। लेकिन ईरान, इज़राइल और अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश इससे बाहर हैं।

2023 में अमेरिका ने भी रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को क्लस्टर बम सप्लाई किए थे। रूस पर भी इन बमों के इस्तेमाल का आरोप है।

Read more Photos on

Recommended Stories