Iran Israel War 8th Day: क्या है ईरान की खैबर शेकन मिसाइल जिससे दहला इजराइल

Published : Jun 22, 2025, 03:20 PM IST

Kheibar Shekan Missiles: अमेरिका के बंकर बस्टर बम हमले के जवाब में ईरान ने इजराइल पर खैबर शेकन मिसाइल से हमला किया है। ये मिसाइल खासतौर पर एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देने के लिए जानी जाती है। क्या है इस मिसाइल की खासियत जानते हैं।

PREV
17
खैबर शेकन मिसाइल की रेंज

खैबर शेकन ईरान की सबसे मॉर्डर्न बैलेस्टिक मिसाइल में से एक है, जो मध्यम दूरी के हमलों के लिए बनाई गई है। इसकी रेंज 1450 किलोमीटर है, जो कि आसानी से इजराइल के शहरों पर हमले कर सकती है।

27
खैबर शेकन मिसाइल की वॉरहेड क्षमता

ईरान की खैबर शेकन मिसाइल 1500 किलो तक वॉरहेड आसानी से ले जाने में माहिर है। सैटेलाइट नेविगेशन से लैस ये मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम को भेदने और सटीक निशाना लगाने के लिए जानी जाती है।

37
छोटे-छोटे वॉरहेड्स ले जाने में सक्षम

खैबर शेकन मिसाइल में मैन्यूवरेबल री-एंट्री व्हीकल (MaRV) है, जो इसे उड़ते वक्त पोजिशन और दिशा बदलने में मददगार है। इसके अलावा ये मिसाइल क्लस्टर वॉरहेड्स यानी छोटे-छोटे विस्फोटकों का इस्तेमाल करके दुश्मन के ठिकानों को तबाह कर सकती है।

47
एयरपोर्ट से लेकर सैन्य ठिकाने तक बने निशाना

ईरान ने खैबर शेकन मिसाइल से इजराइल के कई शहरों और प्रमुख चीजों को निशाना बनाया। इनमें तेल अवीव का बेन गुरियन एयरपोर्ट, हाइफा शहर के कई रिहाइशी व सैन्य ठिकाने शामिल हैं।

57
तेल अवीव में 9 इमारतों को किया नेस्तनाबूद

खैबर शेकन मिसाइलों ने इजरायल के डिफेंस सिस्टम आयरन डोम को चकमा देते हुए तेल अवीव के रमतगान इलाके में 9 इमारतें को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया। इजराइल के 10 से ज्यादा शहरों में 86 लोग घायल हुए हैं।

67
अमेरिका ने ईरान के 3 परमाणु ठिकाने किए तबाह

इससे पहले अमेरिका ने रविवार तड़के 4.30 बजे ईरान के 3 बड़े परमाणु संयंत्रों नतांज, फोर्डो और इस्फहान पर बंकर बस्टर बम से हमले किए। फोर्डो न्यूक्लियर साइट पर एक के बाद एक 6 बम बरसाए गए, जिससे वहां हर तरफ तबाही मच गई।

77
अमेरिकी हमले से ईरान के परमाणु कार्यक्रम को तगड़ा झटका

अमेरिका-इजराइल का कहना है कि इन हमलों से ईरान के परमाणु कार्यक्रम को तगड़ा झटका लगा है। हालांकि, ईरान ने कहा है कि उसे कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) का कहना है कि रेडियेशन लीक होने की कोई खबर नहीं है।

Read more Photos on

Recommended Stories