ईरान में नए राष्ट्रपति के लिए आज होगा मतदान, इब्राहिम रायसी की मौत के बाद खाली था पद

ईरान में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज मतदान होने हैं। ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी की मौत के बाद से ये पद खाली चल रहा है। आज जनता अपना नया प्रमुख चुनने के लिए वोटिंग करेगी।  

Yatish Srivastava | Published : Jun 28, 2024 1:55 AM IST / Updated: Jun 28 2024, 07:27 AM IST

वर्ल्ड डेस्क। ईरान में आज राष्ट्रपति के लिए चुनाव होने हैं। देश की जनता नए राष्ट्रपति के लिए मतदान करेगी।इब्राहिम रायसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद से ईरान के लोगों को नए राष्ट्रपति दरकार थी। चार उम्मीदवारों के कड़े नियंत्रित समूह में से जनता किसी को चुनेगी जिसके हाथ में ईरान की बागडोर होगी। मतदान के लिए सरकार की ओर से सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।

अयातुल्ला अली खामेनेई ने की अधिक मतदान की अपील
इस चुनाव से इस्लामिक गणराज्य की नीतियों में कोई  खास बदलाव आने की संभावना नहीं है, लेकिन इसके परिणाम साढ़े तीन दशकों से सत्ता में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई (85) के उत्तराधिकार को प्रभावित कर सकता है। खामेनेई ने देश में मौजूद आर्थिक कठिनाई और राजनीतिक और सामाजिक स्वतंत्रता पर अंकुश से देश में असंतोष को दूर करने के लिए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। हालांकि मतदान की बात करें तो पिछले चार वर्षों में इसमें गिरावट देखने को मिली है। इसमें अधिकतर युवा राजनीतिक और सामाजिक प्रतिबंधों के चलते परेशानी का सामना कर रहे हैं।

सुबह 8 बजे से मतदान
स्थानीय समय के अनुसार सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान किया जा सकेगा। आम तौर पर देर रात तक मतदान का समय बढ़ा दिया जाता है। मतपत्रों की गिनती मैन्युअली की जाती है। इसलिए अंतिम परिणाम दो दिनों में घोषित होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि मतदान के शुरुआती आंकड़े जल्द ही सामने आ सकते हैं। मतदान केंद्रों पर पुलिस और प्रशासन की कड़ी व्यवस्था की गई है।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

अब तक 18 में से 10 बार विपक्ष को मिला है ये पद,जानें Deputy Speaker की पोस्ट क्यों मांग रही कांग्रेस
Ladakh T–72 Tank Hadsa: अभ्यास के दौरान नदी में आ गया सैलाब और फिर...
‘देश के भावी प्रधानमंत्री Akhilesh Yadav...’ सपा कार्यालय के बाहर लग गए पोस्टर| Birthday|PM
India VS South Africa T20 World Cup: फाइनल मैच में 5 घंटे कैसा रहेगा मौसम, जानें अपडेट
Indira Gandhi के बाद अब PM Modi करने जा रहे ये काम,41 साल का रहा लंबा समय