सांसे थम सी गईं, आखिरी बार अपनों को किया याद...ऐसा था पल, जब रोड पर आ गया 150 यात्रियों से भरा विमान

ईरान में एक यात्री विमान फिसलता हुआ हाईवे तक पहुंच गया। विमान में 150 यात्री सवार थे। सभी बाल-बाल बच गए। मामला महशहर शहर का है। हादसा तब हुआ, जब विमान लैंड कर रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ तकनीकी खराबी की वजह से विमान रनवे से फिसलकर रोड पर आ गया।  
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2020 10:15 AM IST / Updated: Jan 27 2020, 04:30 PM IST

तेहरान. ईरान में एक यात्री विमान फिसलता हुआ हाईवे तक पहुंच गया। विमान में 150 यात्री सवार थे। सभी बाल-बाल बच गए। मामला माहशहर शहर का है। हादसा तब हुआ, जब विमान लैंड कर रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ तकनीकी खराबी की वजह से विमान रनवे से फिसलकर रोड पर आ गया। स्थानीय टीवी चैनल के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित हैं।

पायलट ने देर से विमान को उतारा

स्थानीय टीवी चैनल के मुताबिक, खोजिस्तान प्रांत के विमानन प्राधिकरण के मुताबिक, माहशहर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद पायलट ने देर से विमान को उतारा, इस वजह से रनवे से चूक गया। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।

किसी ने कहा विमान का पहिया ही टूट गया

इस विमान में यात्रा कर रहे एक टीवी रिपोर्टर ने कहा कि विमान का पिछला पहिया टूटकर अलग हो गया और वह हमें रनवे पर नजर आया। उसने कहा कि विमान रूकने से पहले बिना पहिया के आगे बढ़ता रहा। टीवी रिपोर्टर के मुताबिक जैसे ही विमान रनवे से फिसला लोगों को लगा कि अब बचना मुश्किल है। लोगों की सांसे थम सी गईं। शायद आखिरी वक्त जानकर लोगों ने अपनों को याद किया होगा। लेकिन अच्छा हुआ कि सभी सुरक्षित बच गए।

तेहरान से उड़ा था विमान

ईरान की कैस्पियन एयरलाइन्स का मैकडॉनल डगलस जेट तेहरान के मेहराबाद हवाई अड्डे से उड़ा था। सरकारी टीवी ने खबर दी है कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। ईरान के विमानन प्राधिकरण ने कहा कि इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
हवाई अड्डे के निदेशक मोहम्मदरिजा रिजाइया के मुताबिक, विमान रनवे से आगे निकल गया और वह हवाई अड्डे से आगे मुख्य मार्ग पर जाकर रूका। सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया था। बड़े हादसे को टाल दिया गया है। हादसे की तस्वीर को देखकर लगता है कि विमान आबादी वाले क्षेत्र से बहुत दूर नहीं था। 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kanpur Viral Video : ट्रैफिक सिपाही की सरेआम दबंगई, कार चालक पर बरसाया थप्पड़
4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी
Weather Update : भयंकर गर्मी से कब मिलेगी निजात, आखिर कब होगी बारिश
Kanchanjunga Express Accident : बंगाल रेल हादसे में 15 की हुई मौत, 60 घायल, मुआवजे का हुआ ऐलान
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।