सांसे थम सी गईं, आखिरी बार अपनों को किया याद...ऐसा था पल, जब रोड पर आ गया 150 यात्रियों से भरा विमान

ईरान में एक यात्री विमान फिसलता हुआ हाईवे तक पहुंच गया। विमान में 150 यात्री सवार थे। सभी बाल-बाल बच गए। मामला महशहर शहर का है। हादसा तब हुआ, जब विमान लैंड कर रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ तकनीकी खराबी की वजह से विमान रनवे से फिसलकर रोड पर आ गया।  
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2020 10:15 AM IST / Updated: Jan 27 2020, 04:30 PM IST

तेहरान. ईरान में एक यात्री विमान फिसलता हुआ हाईवे तक पहुंच गया। विमान में 150 यात्री सवार थे। सभी बाल-बाल बच गए। मामला माहशहर शहर का है। हादसा तब हुआ, जब विमान लैंड कर रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ तकनीकी खराबी की वजह से विमान रनवे से फिसलकर रोड पर आ गया। स्थानीय टीवी चैनल के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित हैं।

पायलट ने देर से विमान को उतारा

Latest Videos

स्थानीय टीवी चैनल के मुताबिक, खोजिस्तान प्रांत के विमानन प्राधिकरण के मुताबिक, माहशहर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद पायलट ने देर से विमान को उतारा, इस वजह से रनवे से चूक गया। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।

किसी ने कहा विमान का पहिया ही टूट गया

इस विमान में यात्रा कर रहे एक टीवी रिपोर्टर ने कहा कि विमान का पिछला पहिया टूटकर अलग हो गया और वह हमें रनवे पर नजर आया। उसने कहा कि विमान रूकने से पहले बिना पहिया के आगे बढ़ता रहा। टीवी रिपोर्टर के मुताबिक जैसे ही विमान रनवे से फिसला लोगों को लगा कि अब बचना मुश्किल है। लोगों की सांसे थम सी गईं। शायद आखिरी वक्त जानकर लोगों ने अपनों को याद किया होगा। लेकिन अच्छा हुआ कि सभी सुरक्षित बच गए।

तेहरान से उड़ा था विमान

ईरान की कैस्पियन एयरलाइन्स का मैकडॉनल डगलस जेट तेहरान के मेहराबाद हवाई अड्डे से उड़ा था। सरकारी टीवी ने खबर दी है कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। ईरान के विमानन प्राधिकरण ने कहा कि इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
हवाई अड्डे के निदेशक मोहम्मदरिजा रिजाइया के मुताबिक, विमान रनवे से आगे निकल गया और वह हवाई अड्डे से आगे मुख्य मार्ग पर जाकर रूका। सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया था। बड़े हादसे को टाल दिया गया है। हादसे की तस्वीर को देखकर लगता है कि विमान आबादी वाले क्षेत्र से बहुत दूर नहीं था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
Haryana Election 2024 में क्यों हारी कांग्रेस? जानें 10 सबसे बड़े कारण । Election Result
Jammu and Kashmir और Haryana Election Result के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi, जश्न का दिखा माहौल
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |