Explainer: जानें ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर की सभी जरूरी बातें, क्या है वियतनाम जंग से नाता

Published : May 20, 2024, 01:30 PM IST
Bell 212 helicopter

सार

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी की मौत जिस हेलिकॉप्टर के हादसे के चलते हुई वह बेल 212 था। इसे अमेरिकी कंपनी ने वियतनाम जंग के दौरान विकसित किया था। 

नई दिल्ली। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी की मौत हेलिकॉप्टर हादसे में हो गई है। वह बेल 212 हेलिकॉप्टर में सवार थे। इसे अमेरिकी कंपनी बेल ने बताया था। अमेरिका ने वियतनाम के साथ लड़ाई के दौरान UH-1N "Twin Huey" नाम के हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया था। इसका काम सैनिकों को जंग के मैदान में ले जाना और वापस लाना था। बेल 212 इसी हेलिकॉप्टर का सिविलियन वर्जन है। इसका इस्तेमाल सरकारों और निजी ऑपरेटरों दोनों द्वारा विश्व स्तर पर व्यापक रूप से किया जाता है।

कैसे अस्तित्व में आया बेल 212 हेलिकॉप्टर?

बेल 212 हेलिकॉप्टर को अमेरिकी कंपनी Textron Inc के Bell Textron डिवीजन ने तैयार किया था। इसे 1960 के दशक के आखिर में कनाडा की सेना के लिए विकसित किया गया था। इसे पहले तैयार किए जा रहे UH-1 Iroquois से अपग्रेड कर बनाया गया था। UH-1 Iroquois में एक इंजन लगा था। वहीं, बेल 212 में दो टर्बोशाफ्ट इंजन लगाए गए। इस हेलिकॉप्टर ने 1971 से सेवाएं देनी शुरू की थी। इसे अमेरिका और कनाडा की सेना द्वारा जल्द स्वीकार कर लिया गया था।

बेल 212 हेलिकॉप्टर का क्या है इस्तेमाल?

बेल 212 एक यूटिलिटी हेलिकॉप्टर है। इसका इस्तेमाल कई तरह से हो सकता है। नागरिक इस्तेमाल में हेलिकॉप्टर में यात्रियों के लिए जगह होती है। सेना द्वारा इसका इस्तेमाल सैनिकों को जंग के मोर्चे पर तैनात करने और हथियारों को ढ़ोने में होता है। इस हेलिकॉप्टर पर भारी मशीन गन लगाने की सुविधा होती है। ऐसा करने पर इससे जमीन पर मौजूद दुश्मन पर हलमा लिया जा सकता है। ईरान का जो बेल 212 हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुए उसे राष्ट्रपति और मंत्री जैसे बड़े सरकारी यात्रियों के लिए तैयार किया गया था।

ईरान की वायुसेना और नौसेना के पास हैं 10 हेलिकॉप्टर

यह अभी साफ नहीं है कि ईरान की सरकार कितने बेल 212 हलेकॉप्टर इस्तेमाल करती है। फ्लाइट ग्लोबल की रिपोर्ट के अनुसार ईरान की वायुसेना और नौसेना के पास ऐसे 10 हेलिकॉप्टर हैं। गैर सेना ऑपरेटर की बात करें तो जापान की कोस्टल गार्ड भी इसका इस्तेमाल करती है।

क्या पहले भी बेल 212 हुआ है हादसे का शिकार?

विमानन सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने वाली गैर-लाभकारी संस्था फ्लाइट सेफ्टी फाउंडेशन के अनुसार बेल 212 की सबसे हालिया दुर्घटना सितंबर 2023 में हुई थी। एक निजी तौर पर संचालित विमान संयुक्त अरब अमीरात के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वहीं, ईरान में 2018 में हुए एक हेलिकॉप्टर हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?