Big News: ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, प्रेसिडेंट और विदेश मंत्री लापता

यह हादसा राष्ट्रपति के अजरबैजान से ईरान लौटने के दौरान हुई है। हादसा अजरबैजान से लगे बार्डर एरिया के ईरानी शहर जोल्फा में हुआ।

 

Dheerendra Gopal | Published : May 19, 2024 2:04 PM IST / Updated: May 20 2024, 12:25 AM IST

Ebrahim Raisi Helicopter convoy: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके मंत्री को ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। रविवार को हुए इस हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से संपर्क नहीं हो पा रहा है। यह हादसा राष्ट्रपति के अजरबैजान से ईरान लौटने के दौरान हुई है। हादसा अजरबैजान से लगे बार्डर एरिया के ईरानी शहर जोल्फा में हुआ।

एक्सीडेंट की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। अजरबैजान से लौटते समय घने कोहरा में पहाड़ी इलाका को पार करते समय यह हादसा हुआ। खराब मौसम व कोहरा की वजह से रेक्स्यू में भी दिक्कतें आ रही हैं। एक अधिकारी ने बताया कि हम सब लोग आशान्वित हैं लेकिन वहां से आ रहीं सूचनाएं काफी चिंताजनक हैं। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति को लेकर जा रहे हेलीकॉप्टर को रेस्क्यू में लगी टीमों ने ट्रेस कर लिया है। दो लोगों से बात भी हुई है लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि अभी नहीं की गई है।

उधर, स्टेट टीवी ने देश भर में रायसी के लिए आयोजित प्रार्थनाओं को दिखाने के लिए अपने सभी नियमित कार्यक्रमों को रोक दिया और स्क्रीन के एक कोने में घने कोहरे में पैदल पहाड़ी क्षेत्र की खोज कर रही बचाव टीमों की लाइव कवरेज दिखाई गई। 

तीन हेलीकॉप्टर्स में राष्ट्रपति वाला हेलीकॉप्टर क्रैश

राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिला में तीन हेलीकॉप्टर था। दो हेलीकॉप्टर में मंत्री और अधिकारी सवार थे। तीसरे हेलीकॉप्टर में स्वयं राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी थे। उनके साथ तबरीज़ के शुक्रवार की प्रार्थना के इमाम सैयद मोहम्मद-अली अल-हाशेम और विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन थे। दो हेलीकॉप्टर तो तेहरान पहुंच गए हैं लेकिन राष्ट्रपति वाला हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है।

2021 में बने थे राष्ट्रपति

इब्राहिम रईसी को 2021 में राष्ट्रपति चुना गया था। राष्ट्रपति बनने के बाद ही 63 वर्षीय रईसी ने नैतिकता कानूनों को कड़ा करने का आदेश दिया था। सरकार विरोधी प्रदर्शनों पर खूनी कार्रवाई की है और विश्व शक्तियों के साथ परमाणु वार्ता में कड़ी मेहनत की है। कई लोग उन्हें ईरान के सर्वोच्च नेता के रूप में अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी बनने के लिए अपनी साख चमकाने के रूप में देखते हैं।

यह भी पढ़ें:

इब्राहिम रईसी: सबसे खूंखार कट्टरपंथी राष्ट्रपति की कहानी...ईरानी न्यायपालिका को बनाया मौत आयोग, 5000 लोगों को दे दी थी फांसी

Share this article
click me!

Latest Videos

'BJP वाले नहीं बोल पाते हैं झूठ' मंत्री आतिशी ने लगाया आरोप #Shorts #delhi
125 cr. में बंटवारा: राहुल द्रविड़ को 5 Cr., जानें Team India में किसको कितना रु. मिलेगा
Weather Update: 10 राज्यों में आफत की बारिश, अगले 24 घंटे इन राज्यों पर भारी!| Monsoon
NEET UG 2024 : SC ने कहा- पेपर तो लीक हुआ, पूछे कई बड़े सवाल । Supreme Court
जंग के मैदान में नहीं निकल सकता युद्ध का हल... मोदी-पुतिन की मुलाकात से पहले भारत ने साफ किया रुख