ताइवान की संसद में जमकर हंगामा हो गया। यहां पार्लियामेंट में सांसद आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान संसद में ही लात-घूंसे चलने लगे। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वर्ल्ड न्यूज। ताइवान की संसद का सेशन इसबार हंगामेदार रहा। यहां ताइवान के पार्लियामेंट में अराजकता की स्थिति फैल गई। विधायिका की शक्ति बढ़ाने के उद्देश्य से इंप्रूवमेंट बिलों की श्रृंखला पर कानूनविदों के बीच जमकर झड़प हुई। इस दौरान हाथापाई से लेकर धक्का-मुक्की, लात-घूंसे सब चले। घटना का विडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
विधायिका की शक्ति बढ़ाने को लेकर तकरार
सत्ताधारी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी, विपक्षी कुओमितांग और ताइवान पीपुल्स पार्टी के बीच वार्ता विफल होने के बाद तनाव बढ़ गया। केएमटी और टीपीपी ने समिति की समीक्षा को दरकिनार करते हुए प्रस्तावित बिलों के अपने एडीशन को तेजी से ट्रैक करने की मांग की जिसके बाद आरोप-प्रत्यारोप के साथ तकरार शुरू हो गई। इस दौरान कानून विद आपस में ही भिड़ गए।
मंच पर धक्कामुक्की करने लगे सांसद
सत्र की शुरुआत में ही पार्टी व्हिप के बीच नोकझोंक शुरू हो गई थी। हालात ये हो गए कि स्पीकर के मंच पर ही चढ़कर सांसद आपस में धक्कामुक्की और मारपीट करने लगे। इस दौरन कई सांसदों को गिरने से चोट भी आई है। उन्हें अस्पताल में मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए भी जाना पड़ा।
महासचिव से दस्तावेज छीनने पर और बढ़ा हंगामा
संसद में हाई वोल्टेज ड्रामा और बढ़ गया जब एक संसद सदस्य ने महासचिव के हाथ से दस्तावेज ही छीन लिए और पार्लियामेंट के कार्य को बाधित करने का प्रयास किया। इसके दोनों तरफ से नेताओं के बीच मारपीट, धक्कामुक्की शुरू हो गई। रात 8 बजे तक कुल पांच विधायकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। इनमें डीपीपी विधायक चुंग चिया-पिन, चिउ चिह-वेई, चुआंग जुई-ह्सिउंग और प्यूमा शेन के साथ-साथ वू भी थे।
वीडियो