ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी समेत विदेश मंत्री की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत, पीएम मोदी ने जताया गहरा दुख

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी और उनके विदेश मंत्री की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है। इस बात की जानकारी एक ईरानी अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को दी है।

Iran President Ebrahim Raisi Died: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी और उनके विदेश मंत्री की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है। इस बात की जानकारी एक ईरानी अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को दी है। उन्होंने बताया कि ये दुर्घटना उस वक्त हुई, जब उनका हेलीकॉप्टर घने कोहरे में पहाड़ी इलाके को पार करते समय टकरा गया। ईरानी स्टेट टीवी ने बताया की हेलीकॉप्टर मिलने पर यात्रियों के जीवित होने का अभी तक कोई संकेत नहीं मिला है। ईरान के राष्ट्रपति अपने मंत्रियों के साथ अज़रबैजान में क़िज़ कलासी बांध का उद्घाटन करने गए थे। उस समारोह से लौटते वक्त हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रायसी के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। पीएम ने ईरान के साथ भारत के मजबूत संबंधों में रायसी की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया है। 

 

Latest Videos

 

पूर्व अज़रबैजान के पहाड़ी इलाके में क्रैश हुए हेलीकॉप्टर के मलबे तक पहुंचने के लिए बचाव दल के लोगों को पहुंचने के लिए बर्फीले तूफान के बीच काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान बचाव दल को पहुंचने में पूरे 17 घंटे का वक्त लग गया। इस दुर्घटना के पीछे खराब मौसम को जिम्मेदार ठहराया गया है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिग हुई। ये हादसा तेहरान से 600 किलोमीटर दूर पूर्व अज़रबैजान प्रांत के बॉर्डर पर जोल्फा के पास हुआ था।

ये भी पढ़ें:  ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर पूर्वी अजरबैजान में हादसे का शिकार, जानें क्या है ताजा हालात?

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख
पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रायसी के निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है। भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk