बगदादी की मौत के साथ खत्म नहीं हुआ IS का साम्राज्य, सद्दाम की आर्मी का ये अफसर है नया सरगना

खूंखार आतंकी अबू-बक्र-अल-बगदादी की मौत के बाद यह संभावना जताई गई थी कि इस्लामिक स्टेट का खात्मा हो जाएगा। मगर मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो बगदादी की मौत के बाद आईएस ने अपना नया सरगना चुन लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 28, 2019 11:33 AM IST

 

वाशिंगटन. खूंखार आतंकी अबू-बक्र-अल-बगदादी की मौत के बाद यह संभावना जताई गई थी कि इस्लामिक स्टेट का खात्मा हो जाएगा। मगर मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो बगदादी की मौत के बाद आईएस ने अपना नया सरगना चुन लिया है।

आईएस का नया सरगना कोई और नहीं अब्दुल्ला करदाश है। अब्दुल्ला इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की सेना में अफसर रह चुका है। उसे प्रोफेसर के रूप में भी जाना जाता है। वह पहले से ही आईएस के रोज के कामकाज को कंट्रोल करता था।

बताते चलें कि इससे पहले बगदादी एक हवाई हमले में जख्मी हो गया था। जिसके बाद अब्दुल्ला ने ही उसका कामकाज संभाला था। अब्दुल्ला, बगदादी का बेहद है। दोनों को 2003 में अलकायदा से संबंध रखने के आरोप में इराक की जेल में साथ रहे थे। अल कायदा से टूट के बाद इस्लामिक स्टेट बना। 2014 में बगदादी ने खुद को इसका खकिफा घोषित कर दिया।

क्या अब्दुल्ला भी मारा जाएगा?
उधर, बगदादी के मर जाने की घोषणा करते हुए अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने  इस्लामिक स्टेट के नए सरगना को भी लेकर बयान दिया था। रविवार को ट्रंप ने कहा था, "अब आईएस का नेतृत्व जिस हाथ में भी आएगा उस पर हमारी नजर बनी हुई है. हम जानते हैं कि इसे अब कौन संभालेगा और हमें उसका ठिकाना भी पता है.'' अगर अमेरिका को अब्दुल्ला के ठिकाने की जानकारी है तो हो सकता है कि अगले कुछ दिन में सिलामिक स्टेट के नए सरगना पर भी सफाए की मुहिम चले।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee