तालिबान की मदद के लिए आईएसआई चीफ पंजशीर में मौजूद, ईरान ने किसी भी देश के हस्तक्षेप पर जताई आपत्ति

Published : Sep 13, 2021, 10:57 PM IST
तालिबान की मदद के लिए आईएसआई चीफ पंजशीर में मौजूद, ईरान ने किसी भी देश के हस्तक्षेप पर जताई आपत्ति

सार

मालेकी ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति समिति के भी सदस्य हैं।

काबुल। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई तालिबान को हर तरह से मदद कर रहा है। पंजशीर में तालिबान की पकड़ मजबूत करने के लिए आईएसआई प्रमुख ले.जन.फैज हमीद वहीं डेरा जमाए हुए हैं। ईरान के वरिष्ठ सांसद एवं अफगानिस्तान में देश के पूर्व राजदूत फदा हुसैन मालेकी ने दावा किया है कि आईएसआई चीफ, तालिबान में कैबिनेट गठन में भी प्रमुख भूमिका में हैं। 

मालेकी ने सुझाया-मिलकर बातचीत करना चाहिए

ईरानी सांसद मालेकी ने सुझाव दिया कि ईरान के विदेश मंत्रालय को पाकिस्तान के साथ बातचीत करनी चाहिए। अफगान समस्या के समाधान के लिए रूस, चीन, ईरान और पाकिस्तान के बीच भी मीटिंग होनी चाहिए। 

ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के भी सदस्य हैं मालेकी

मालेकी ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति समिति के भी सदस्य हैं। उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान आईएसआई प्रमुख पंजशीर में मौजूद हैं। वह तालिबान कैबिनेट के गठन को लेकर सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान के हस्तक्षेप करने और अफगानिस्तान में अमेरिकी स्थिति बनाए रखने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ईरान सभी जातीय और धार्मिक समूहों की भागीदारी के साथ अफगानिस्तान में सरकार की मांग कर रहा है। 

अफगानिस्तान में अंतरिम सरकार 

काबुल में तालिबान ने कब्जे के बाद अफगानिस्तान में अंतरिम सरकार बना ली है।

यह भी पढ़ें:

पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी ज़ैल सिंह के पौत्र सरदार इंद्रजीत सिंह बीजेपी में शामिल, बोले: कांग्रेस ने कराई थी मेरे दादा की हत्या

ED की बड़ी कार्रवाई: Augusta Westland Chopper Scam का आरोपी रहा राजीव सक्सेना बैंक लोन फ्राड में गिरफ्तार

पॉजिटिविटी रेट 2.26 प्रतिशत के साथ कोविड-19 नियंत्रण में, वैक्सीनेशन 74.38 करोड़ डोज के पार

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला पत्रकार के साथ पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने की घटिया हरकत-Watch Video
इटली के डिप्टी PM एंटोनियो ताजानी पहुंचे भारत: क्या है इस हाई-प्रोफाइल दौरे का असली एजेंडा?